आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन के लिए आवंटन लिस्ट जार, 18 तक एडमिशन का मौका

देश के आइआइटी-एनआइटी समेत कुल 127 कॉलेजों की 60 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग के प्रथम राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है.

By DURGESH KUMAR | June 15, 2025 10:14 PM
an image

संवाददाता, पटना: देश के आइआइटी-एनआइटी समेत कुल 127 कॉलेजों की 60 हजार से अधिक सीटों के लिए ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा ज्वाइंट काउंसेलिंग के प्रथम राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज का सीट आवंटन हुआ है, उन्हें 18 जून को शाम पांच बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान विद्यार्थियों को सर्वप्रथम अपना इनिशियल सीट अलॉटमेंट इन्फोर्मशन स्लीप डाउनलोड करनी होगी. इसके उपरांत विद्यार्थियों को आगे की काउंसेलिंग में जाने के लिए काउंसेलिंग विकल्प फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड चुनना होगा. काउंसेलिंग विकल्प चुनकर विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज 10वीं, 12वीं की अंकतालिका, कक्षा 12वीं का प्रमाण पत्र, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज,मेडिकल सर्टिफिकेट एवं कैंसिल चैक जैसे दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करनी होगी. अंतिम चरण में विद्यार्थी को फीस जमा करनी होगी. विद्यार्थी इस फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग एवं एसबीआइ चालान से जमा कर सकता है, जोकि सामान्य, इडब्ल्यूएस, ओबीसी कैटेगिरी के लिए 30 हजार, एससी-एसटी एवं शारीरिक विकलांग के लिए 15 हजार रुपये रखी गयी है. फीस जमा कराने के उपरांत जोसा वैरिफिकेशन अथॉरिटी द्वारा विद्यार्थियों के अपलोड किये गये दस्तावेजों को जांच कर उन्हें आवंटित सीट का कन्फर्मेशन दिया जायेगा. अपलोड किये गये दस्तावेजों में त्रुटि पाये जाने पर विद्यार्थियों को क्वेरी के माध्यम से सूचित किया जायेगा. स्टूडेंट्स को आयी क्वेरी का 19 जून तक रेस्पॉन्स करना आवश्यक है अन्यथा उनकी मिली सीट निरस्त कर दी जायेगी. सेकेंड राउंड की आवंटन सूची 21 जून को जारी की जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version