सीयूइटी यूजी के लिए आज तक आवेदन का मौका
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी-2025 में शामिल होने के लिए 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी यूजी-2025 में शामिल होने के लिए 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के बाद सीयूइटी यूजी-2025 का सुधार विंडो 26 से 28 मार्च तक खुला रहेगा. सुधार विंडो के जरिये उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में कोई भी आवश्यक बदलाव या सुधार कर सकते हैं. सीयूइटी यूजी आठ मई से एक जून तक आयोजित किया जायेगा. इस परीक्षा में 37 विषय शामिल होंगे और यह 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी. हर टेस्ट पेपर की अवधि 60 मिनट होगी और परीक्षा उम्मीदवारों की संख्या और विषयों के संयोजन के आधार पर कई शिफ्टों में ली जायेगी. उम्मीदवार भाषा और सामान्य योग्यता परीक्षा सहित अधिकतम पांच विषयों का चयन कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का निर्धारण चुने गये विषयों की संख्या के आधार पर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है