इंजीनियरिंग, नर्सिंग, फार्मेसी, कृषि, पारा मेडिकल व अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए 18 तक फॉर्म भरने का मौका

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2025 में आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है

By ANURAG PRADHAN | May 7, 2025 10:09 PM
an image

– एंट्रेंस टेस्ट सात व आठ जून को

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीइसीइ) 2025 में आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है. बुधवार को जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन अब 18 मई तक कर सकते हैं. इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि छह मई थी, जिसे बढ़ा कर 18 मई कर दिया गया है. आवेदन फॉर्म में सुधार 19 से 20 मई तक कर सकते हैं. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये व अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखा गया है. पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे. एडमिट कार्ड 28 मई को जारी कर दिया जायेगा. एंट्रेंस टेस्ट सात व आठ जून को निर्धारित किया गया है. बीसीइसीइ-2025 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा. प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है. आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी. फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ, बायोलॉजी तथा कृषि विज्ञान में से प्रत्येक विषय में चार-चार अंक के 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा.इन कोर्सों में निर्धारित सीटों की संख्या :

——————————————

जेइइ मेन के स्कोर पर दो चरणों में इंजीनियरिंग कॉलेजों में होगा एडमिशन

राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज व संजय गांधी गांधी गव्य प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के अंतर्गत बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में एडमिशन जेइइ मेन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के दो चरणों की ऑनलाइन काउंसेलिंग के बाद रिक्त सीटों को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा संचालित बीसीइसीइ 2025 के पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों से मेधा-सह-विकल्प के आधार पर दो ऑनलाइन काउंसेलिंग के माध्यम से भरा जायेगा. इसमें डॉ एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान भी शामिल रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version