पटना: बिहार प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन की आम सभा (संकल्प सभा) की बैठक रविवार को हुई. बैठक में बिहार के विभिन्न जिले से निजी आइटीआइ संचालक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुये. सदस्यों ने निजी आइटीआइ की विस्तृत जांच के लिए नियोजनालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार के आदेश को न केवल प्रशिक्षणरत छात्रों एवं आइटीआइ संचालकों के हित के विपरित बताया है. साथ ही निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण द्वारा सेल्फ सेंटर निर्धारण के पश्चात पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ता दल द्वारा शत-प्रतिशत निजी आइटीआइ का भौतिक सत्यापन का प्रतिवेदन के भी प्रतिकूल है जो निजी आइटीआइ के गरीमा को धूमिल करने एवं डराने-दबाने के नियत से निर्गत किये गये आदेश के खिलाफ रोष व्यक्त किया. सभी संचालकों ने सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने की भी चेतावनी दी. एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार प्राइवेट आइटीआइ एसोसिएशन, पटना राज्य के युवाओं का कौशल विकास एवं इनके हाथों को दक्ष किये जाने के विपरीत निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्रम संसाधन विभाग, बिहार का प्रत्येक ऐसा आदेश का एसोसिएशन सड़क से न्यायालय तक विरोध करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. एसोसिएशन के महासचिव संजय कुमार सिंह ने निजी आइटीआइ संचालकों को एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुये संकल्प सभा में प्राप्त प्रस्तावों को आम सभा द्वारा स्वीकृति के बात मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार, मुख्य सचिव बिहार एवं सचिव श्रम संसाधन विभाग बिहार को उदारता पूर्वक निराकरण के लिए मांग-पत्र के रूप में समर्पित करने की बात कही. इसकी जानकारी पावस कुमार ने दी. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, प्रभात कुमार सिंह, रणजीत कुमार सिंह, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, सहायक सचिव राजीव रंजन कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, एवं अरुण कुमार कार्यकारिणी सदस्य सुशील कुमार सभी ने बैठक को संबोधित किया. एसोसिएशन के सचिव दिनेश कुमार ने संकल्प सभा में पारित प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा में भाग लेने के लिए एसोसिएशन के उपस्थित सैकड़ों सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. आम सभा मो मोहतसीम आलम, सुधाकर उपाध्याय, सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया, नैयेर इकबाल, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष पाठक, विपिन कुमार, विनोद कुमार सिंह के साथ अनेक लोग उपस्थित थे. () मिडिया प्रभारी बिहार प्राइवेट आई०टी०आई० एसोसियशन
संबंधित खबर
और खबरें