Bihar: आपातकाल का विरोध करने पर नीतीश कुमार को इंदिरा गांधी ने भेजा था जेल, सीएम ने सुनाई कहानी

Bihar: आपातकाल के 50 साल के पूरे होने पर सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके तब की इंदिरा गांधी सरकार को तानाशाही का प्रतीक बताया. इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आपातकाल का विरोध करने पर इंदिरा सरकार ने उन्हें जेल में भेज दिया था.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 3:25 PM
an image

Bihar:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज आपातकाल के 50 साल के पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार की तानाशाही पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि आपातकाल में जनता की अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगा दी गई थी. हम सभी साथियों को तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जेल में बंद कर दिया गया था. बता दें कि देश में आपातकाल के बुधवार को 50 साल पूरे हो गए. 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया गया था.

जब इंदिरा गांधी ने दिया था सीएम नीतीश को गिरफ्तार करने का आदेश 

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”25 जून, 1975 का वो दिन हम सभी को याद है, जब देश में आपातकाल लागू हुआ था. इसे स्वतंत्र भारत के इतिहास का काला दिन कहा जाता है. साल 1975 का आपातकाल तत्कालीन सरकार की तानाशाही का प्रतीक था. आपातकाल में जनता की अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगा दी गई थी। आपातकाल के खिलाफ लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी ने आंदोलन शुरू किया. मैंने भी अपने कई साथियों के साथ इस आंदोलन में भाग लिया तथा आपातकाल का सक्रिय विरोध किया. हम सभी साथियों को तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए जेल में बंद कर दिया गया.  लेकिन, देशवासियों ने एकता और साहस का परिचय दिया. एकजुट होकर हमने लड़ाई लड़ी.”

बिहार ने हमेशा विकास का मार्ग अपनाया: सीएम 

उन्होंने आगे लिखा, ”आप सभी को पता है कि लोकतंत्र के मूल में जनता की आवाज होती है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम हर परिस्थिति में उसकी रक्षा करें. बिहार ने हमेशा संविधान, न्याय, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय की भावना को अपने विकास का मार्ग बनाया है. हमारा यह संकल्प रहे कि हम संविधान के आदर्शों की रक्षा के लिए सदैव सजग एवं तत्पर रहेंगे.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कांग्रेस ने अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा: उपमुख्यमंत्री 

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर एक्स पोस्ट में लिखा, ”25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. दंभ से भरी, निरंकुश कांग्रेस सरकार ने संविधान की मर्यादा को तार-तार किया, अभिव्यक्ति की आजादी का गला घोंटा. भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं पर विश्वास रखने वाले तथा देश के संविधान की गरिमा के प्रति समर्पित लोग, 25 जून को कभी भूल नहीं पाएंगे। आपातकाल में जेल गए लोकतंत्र सेनानियों की मार्मिक कहानियां सुनकर आज भी हृदय में पीड़ा के निशान उभर आते हैं. आपातकाल की कालरात्रि की भयावह अवधि में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हेतु संघर्ष करने वाले सभी लोकतंत्र सेनानियों को मेरा नमन!”

इसे भी पढ़ें: बिहार में अब सिर्फ 20 रूपए में मिलेगा भरपेट खाना, मुख्यमंत्री ने किया ऐलान 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version