Lalu Yadav: ‘लालू राज में बिहार में संगठित अपराध होते थे’, चिराग की सांसद ने राजद चीफ पर लगाए गंभीर आरोप
Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल चीफ और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने को लेकर लोजपा (रा) की सांसद शांभवी चौधरी ने राजद नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जिनके घर खुद शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते.
By Paritosh Shahi | June 10, 2025 5:43 PM
Lalu Yadav: लोजपा (रा) की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि बिहार आज बदल रहा है. जिस तरह से लालू यादव के राज में संगठित अपराध होते थे, जिससे कई लोग बिहार छोड़कर चले गए थे. उस समय अपराधियों को संरक्षण सरकार देती थी. आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है. आज अगर अपराध होता है, तो उस पर कार्रवाई होती है. कहीं आज संगठित अपराध नहीं होते. आज अगर क्राइम होता है, तो कड़ी कार्रवाई होती है, यह सरकार का फैसला है. पीड़ित परिवार को प्रशासन न्याय भी देती है और इंसाफ भी देती है.
लालू यादव को देना चाहिए जवाब
शांभवी चौधरी ने कहा कि अब वह बिहार नहीं है. इस नए बिहार की उस समय के बिहार से वे तुलना भी न करें. पहले तो लालू यादव को जवाब देना चाहिए कि पहले जब आपराधिक घटनाएं होती थीं, तो उन अपराधियों को संरक्षण वे लोग क्यों देते थे?
चिराग पासवान के चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं
लोजपा (रामविलास) प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चौधरी ने कहा कि राज्य में आकर अगर कोई बड़े नेता चुनाव लड़ते हैं, तो संगठन को मजबूती मिलती है. हर पार्टी अपनी तैयारी करती है. अगर वे चुनाव लड़ेंगे, तो विकसित बिहार के लिए चुनाव लड़ेंगे. हम लोग ने अपनी पूरी तैयारी रखी है कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें और 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट से जीते दर्ज करें.
शांभवी चौधरी ने कहा कि अभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी कहा है कि बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा. वैसे, उनका जो भी फैसला होगा, हम लोग साथ हैं. हम लोग एनडीए को मजबूत और सरकार बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. गठबंधन में हर पार्टी की इच्छा होती है कि उसे अधिक सीट मिले, लेकिन इसका फैसला तो राष्ट्रीय अध्यक्ष को ही लेना होता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.