पटना वीमेंस कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन

पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने जूलॉजी विभाग के साथ मिलकर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया.

By JUHI SMITA | April 22, 2025 6:49 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के इको टास्क फोर्स ने जूलॉजी विभाग के साथ मिलकर पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया. इसका विषय उष्णकटिबंधीय द्वीप पारिस्थितिकी तंत्र: खतरे और संरक्षण रणनीतियां था. वक्ता अदिति राज (परियोजना वैज्ञानिक भारतीय प्राणी सर्वेक्षण अंडमान और निकोबार क्षेत्रीय केंद्र) ने इस विषय पर जानकारी दी. वह कॉलेज के जूलॉजी विभाग की पूर्व छात्रा थीं. इस व्याख्यान में कुल 96 इको टास्क फोर्स सदस्यों ने भाग लिया. अदिति राज ने बताया कि कैसे उष्णकटिबंधीय द्वीप पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी पर सबसे अधिक जैव विविधता वाले और पारिस्थितिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से हैं. हालांकि वह जलवायु परिवर्तन, आवास विनाश, आक्रामक प्रजातियों और अस्थिर मानवीय गतिविधियों से लगातार खतरे में है. कार्यक्रम की मुख्य संचालक रुकय्या फातिमा थीं और धन्यवाद ज्ञापन सिमरन सिंह ने किया. यह कार्यक्रम विज्ञान संकाय की डीन और इको टास्क फोर्स की उपाध्यक्ष डॉ शोभा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया. पूरे कार्यक्रम का समन्वय इको टास्क फोर्स के सचिव डॉ सुमित रंजन ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version