सोशल मीडिया और डिजिटल गवर्नेंस पर कार्यशाला का आयोजन

राज्य सरकार के सभी विभागों के पदाधिकारियों, जिले में पदस्थापित सहायक निदेशकों सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल गवर्नेंस सहित सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी ली.

By RAKESH RANJAN | July 10, 2025 1:22 AM
an image

अफसरों ने साइबर सुरक्षा और डिजिटल गवर्नेंस सहित सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग सीखा

बिहार सरकार और मेटा की पहल

संवाददाता, पटना

राज्य सरकार के सभी विभागों के पदाधिकारियों, जिले में पदस्थापित सहायक निदेशकों सहित जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों ने साइबर सुरक्षा, डिजिटल गवर्नेंस सहित सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग की जानकारी ली. इसके तहत विजुअल स्टोरीटेलिंग, रील्स और उभरते हुए सोशल मीडिया फॉर्मेट शामिल हैं. इस दौरान ऑटोमेशन व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग को लेकर भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन बुधवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में मेटा की इंडिया टीम के माध्यम किया गया. इस कार्यक्रम का मकसद जनता से बेहतर संवाद स्थापित करने में सक्षम बनना और सरकारी योजनाओं की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करना था.

कार्यशाला में मेटा की विशेषज्ञ टीम से आयी नेहा माथुर ने मुख्य बिंदुओं पर जानकारी साझा की. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामुदायिक मानकों और कंटेंट नीतियों पर भी विस्तृत जानकारी दी. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में हो रहे तेज बदलावों और प्रशासनिक संचार में इसकी भूमिका पर उपयोगी जानकारी साझा की.

डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग पर चर्चा : कार्यक्रम की अध्यक्षता सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, बिहार के निदेशक वैभव श्रीवास्तव ने की. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित और रणनीतिक उपयोग सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाये और भ्रामक सूचनाओं का खंडन किया जाये. कार्यशाला में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार सिंह, संयुक्त सचिव विधुभूषण चौधरी, संयुक्त निदेशक रविभूषण सहाय एवं अन्य पदाधिकारी

उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version