पटना वीमेंस कॉलेज में हुआ ऑरिएंटेशन, छात्राओं को दी गयी नियमों की जानकारी

सत्र यूजी 2025-2029 और पीजी 2025-2027 के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई

By JUHI SMITA | June 23, 2025 7:18 PM
an image

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के वेरोनिका ऑडिटोरियम और बीजे सुलिवन हॉल में सत्र यूजी 2025-2029 और पीजी 2025-2027 के लिए तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इस पल के गवाह नये सत्र की छात्राओं के माता-पिता भी बने. पहले दिन की शुरुआत डॉ सिस्टर सीलीन क्रास्टा एसी के नेतृत्व में एक भजन के साथ की गयी, जिससे नये आरंभ के लिए ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया गया. इसके बाद कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी) 2020 पर एक सत्र आयोजित किया गया. उन्होंने छात्राओं को एनइपी 2020 के तहत हुए सुधारों की जानकारी दी और कॉलेज के मूल्यों ईश्वर में विश्वास, ईमानदारी और नैतिकता, सत्यनिष्ठा और उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने हेतु प्रेरित किया. इसके बाद आइक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अमृता चौधरी ने कॉलेज की संस्कृति, विभिन्न एड-ऑन पाठ्यक्रमों और सकारात्मक दृष्टिकोण से कॉलेज जीवन को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला. डीन डॉ अमिता जायसवाल ने कहा कि अनुशासन, सम्मान और ईमानदारी केवल नियम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो जिम्मेदार और सशक्त नागरिकों का निर्माण करती है. हिंदी विभाग की डॉ मंजुला सुशीला की ओर से एक संवादात्मक मनोरंजन सत्र आयोजित किया गया. इसके बाद डॉ सिस्टर सीलीन क्रास्टा एसी ने कॉलेज प्रोफाइल पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी. ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफल आयोजन डॉ सिस्टर सीलीन क्रास्टा एसी, एनाक्शी डे बिस्वास और पूजा कुमारी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version