राज्य की 8053 पंचायतों में से 8018 में जल्द तैयार होंगे खेल मैदान

राज्य की 8053 पंचायतों में से 8018 पंचायतों में जल्द ही खेल मैदान तैयार होने वाले हैं. इनमें मनरेगा योजना के तहत अब तक 3079 पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 5742 खेल मैदानों का निर्माण शुरू हुआ है.

By RAKESH RANJAN | June 2, 2025 1:18 AM
an image

:: अबतक 3079 पंचायतों में तैयार भी हो गये हैं खेल के मैदान :: मनरेगा योजना के तहत 5742 स्थानों पर खेल मैदान हो रहे तैयार :: प्रखंड स्तर पर बन रहे आउटडोर स्टेडियम संवाददाता,पटना राज्य की 8053 पंचायतों में से 8018 पंचायतों में जल्द ही खेल मैदान तैयार होने वाले हैं. इनमें मनरेगा योजना के तहत अब तक 3079 पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 5742 खेल मैदानों का निर्माण शुरू हुआ है. स्पोर्ट्स क्लब के गठन को लेकर खेल प्राधिकरण को अब तक कुल 20,926 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें ग्राम पंचायतों से 9682 सामूहिक क्लब गठन और 10,380 व्यक्तिगत क्लब गठन के लिए आवेदन मिले हैं. वहीं, नगर पंचायतों से 333 सामूहिक और 531 व्यक्तिगत क्लब गठन के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं. स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने पर जोर पटना के पुनपुन प्रखंड के डुमरी पंचायत में सौ एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है. पूर्णिया और सहरसा में भी भूमि चिह्नित कर प्रस्ताव भेजा गया है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सहरसा और पूर्णिया में स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने की घोषणा की थी. दरभंगा प्रमंडल में भूमि चिह्नित कर ली गयी है.तिरहुत प्रमंडल के लिए एमआइटी की जमीन और भागलपुर प्रमंडल के लिए तिलका मांझी विश्वविद्यालय की जमीन तय की गयी है. लेकिन, अभी तक अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिला है. खेलो इंडिया आधारभूत अवसंरचना निर्माण ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत राज्य के विभिन्न जिलों से 930.50 करोड़ की अबतक 116 प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गये हैं. प्रखंड स्तर पर बन रहे आउटडोर स्टेडियम मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत सभी प्रखंडों में एक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य है. इस योजना के अंतर्गत अबतक 374 स्टेडियमों को मंजूरी मिल चुकी है, जिनमें से 252 स्टेडियम पूरी तरह बन चुके हैं. वहीं, 64 स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 58 में अबतक काम शुरू नहीं हो सका है. खिलाड़ियों को मिल रही छात्रवृत्ति राज्य के प्रतिभावान और होनहार खिलाड़ियों के लिए खेल छात्रवृत्ति योजना के लिए 2024-25 में 128 खिलाड़ियों को 7.15 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गयी है. ‘मशाल’ : सबसे बड़ी प्रतिभा खोज अभियान बिहार में ‘मशाल 2024’ नाम से दुनिया का सबसे बड़ा खेल प्रतिभा खोज अभियान चलाया जा रहा है. इसमें सरकारी स्कूलों के लगभग 16 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. मोइनउलहक स्टेडियम का होगा कायाकल्प पटना के मोइनउलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए बीसीसीआइ के साथ एमओयू साइन हो चुका है और इसकी मासिक समीक्षा की जा रही है. राजगीर में आधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण राजगीर में आधुनिक स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण कराया गया है, जहां एथलेटिक्स, हॉकी, कुश्ती, तैराकी, भारोत्तोलन जैसे खेलों की उच्च स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version