Bihar News: बिहार के 19 जिलों में धान खरीद शुरू, सीएम ने की समीक्षा बैठक, जानें कितना मिलेगा MSP

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धान खरीद की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि धान खरीद का काम तेजी से और बेहतर तरीके से किया जाए और गड़बड़ी करने वालों पर नजर रखी जाए. बैठक में बताया गया कि 19 जिलों में धानी की खरीद शुरू हो गई है.

By Anand Shekhar | November 1, 2024 5:25 PM
an image

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में खरीफ विपणन वर्ष 2024–25 में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की. जहां उन्होंने धान खरीद का काम तेजी से और बेहतर तरीका से करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. इस दौरान धन खरीद की प्रस्तावित अवधि, लक्ष्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य की भी जानकारी दी गई.

गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम ने कहा है कि धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर भी नजर रखें. सरकार किसानों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है. कृषि कार्य से जुड़े लोगों को धान खरीद में किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार धान खरीद के लिए जिलेवार लक्ष्य निर्धारित करें.

2300 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई एमएसपी

बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवण कुमार ने मुख्यमंत्री को खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य, धान अधिप्राप्ति (खरीद) की प्रस्तावित अवधि एवं लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है. धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि एक नवंबर 2024 से 15 फरवरी 2025 तक है. धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से शुरू की गई है. साथ ही इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है. राज्य में परबोइल्ड राइस मिलों की संख्या अब बढ़कर 360 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: घर के इकलौते बेटे की हरहा नदी में डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

19 जिलों में शुरू हुई खरीद

बैठक में सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने भी धान अधिप्राप्ति की कार्य योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 19 जिलों में शुक्रवार से धान अधिप्राप्ति शुरू कर दिया गया है. बचे जिलों में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें:Chhath Puja: पटना में छठ महापर्व की तैयारियां शुरू, इन पार्कों और झील में मिलेगी अर्घ्य की सुविधा

ये रहे मौजूद

बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ एन सरवन कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Trending Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version