Pahalgam Terror Attack के बाद हाई अलर्ट पर बिहार! इंडो-नेपाल बॉर्डर पर इन आधुनिक मशीनों से हो रही जांच

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रक्सौल, किशनगंज और मधुबनी समेत सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और हर आने-जाने वाले की सघन जांच की जा रही है.

By Abhinandan Pandey | April 25, 2025 11:35 AM
an image

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार की इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. रक्सौल, किशनगंज, मधुबनी सहित सभी प्रमुख बॉर्डर प्वाइंट्स पर सुरक्षा एजेंसियों की टीमें अलर्ट पर हैं. हर आने-जाने वाले शख्स और गाड़ी की सघन जांच की जा रही है.

रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड और एक्स-रे मशीन से जांच

भारत-नेपाल के सबसे व्यस्त रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर पर SSB की 47वीं बटालियन की तैनाती बढ़ा दी गई है. यहां मैत्री पुल से लेकर सिवान टोला और भेलाही तक कड़ी निगरानी हो रही है. हर व्यक्ति के सामान को अत्याधुनिक स्कैनर और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांचा जा रहा है.

रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर भी चौकसी

किशनगंज और मधुबनी के सीमावर्ती इलाकों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौबीसों घंटे निगरानी जारी है. जयनगर, हरलाखी, मधवापुर और लौकहा बॉर्डर पर तैनात SSB के जवान हर व्यक्ति की पहचान की जांच कर रहे हैं और पगडंडियों तक पर गश्त बढ़ा दी गई है.

हर गतिविधि हो रही रिकॉर्ड, संदिग्धों पर कड़ी नजर

हर मूवमेंट की वीडियोग्राफी की जा रही है. जो वाहन सीमा पार कर रहे हैं, उनकी डिक्की तक खोलकर स्कैनिंग की जा रही है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सभी सीमाई थानों को सतर्क किया गया है.

बॉर्डर पार संदिग्ध हलचल पर तुरंत सूचना देने की अपील

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल दें. अधिकारियों का कहना है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए किसी भी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां हर घर से निकलते हैं ‘महाराज’, कोलकाता की रसोइयों पर करते हैं राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version