रक्सौल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, डॉग स्क्वॉड और एक्स-रे मशीन से जांच
भारत-नेपाल के सबसे व्यस्त रक्सौल-बीरगंज बॉर्डर पर SSB की 47वीं बटालियन की तैनाती बढ़ा दी गई है. यहां मैत्री पुल से लेकर सिवान टोला और भेलाही तक कड़ी निगरानी हो रही है. हर व्यक्ति के सामान को अत्याधुनिक स्कैनर और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांचा जा रहा है.
रेलवे स्टेशन और धार्मिक स्थलों पर भी चौकसी
किशनगंज और मधुबनी के सीमावर्ती इलाकों में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौबीसों घंटे निगरानी जारी है. जयनगर, हरलाखी, मधवापुर और लौकहा बॉर्डर पर तैनात SSB के जवान हर व्यक्ति की पहचान की जांच कर रहे हैं और पगडंडियों तक पर गश्त बढ़ा दी गई है.
हर गतिविधि हो रही रिकॉर्ड, संदिग्धों पर कड़ी नजर
हर मूवमेंट की वीडियोग्राफी की जा रही है. जो वाहन सीमा पार कर रहे हैं, उनकी डिक्की तक खोलकर स्कैनिंग की जा रही है. खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर सभी सीमाई थानों को सतर्क किया गया है.
बॉर्डर पार संदिग्ध हलचल पर तुरंत सूचना देने की अपील
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों से पुलिस ने अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल दें. अधिकारियों का कहना है कि भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए किसी भी अनहोनी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Also Read: बिहार का एक ऐसा गांव जहां हर घर से निकलते हैं ‘महाराज’, कोलकाता की रसोइयों पर करते हैं राज