देश के पर्यटन क्षेत्र पर सीधा आघात
टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव प्रकाश चंद ने कहा कि यह घटना न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश के पर्यटन क्षेत्र पर भी सीधा आघात है. पर्यटन को सुरक्षित बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है. ऐसी घटनाएं देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती है, इसलिए इससे सख्ती से निबटना जरूरी है. ऐसी आशंका है कि आने वाले पर्यटन सीजन मे अब पर्यटक जम्म कश्मीर की यात्रा से बचेंगे. एक अनुमान के अनुसार इस घटना से करीब 10 से 15 करोड़ के बिजनेस का नुकसान बिहार के पर्यटन कारोबारी को होगा.
पहलगाम सबसे लोकप्रिय जगहों में एक
टिकट कैंसिल कर रहे है यात्रा इजिगेट हॉलीडेज एंड इवेट् के निदेशक कुंदन भट्ट ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने देश के पर्यटन व्यवसाय पर गहरा असर डाला है. कश्मीर के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक होने के कारण, पहलगाम आमतौर पर पर्यटकों की अच्छी-खासी संख्या को आकर्षित करता है, लेकिन इस हमले के बाद से कई हनीमून पैकेज, फैमिली हॉलिडे ट्रप और कॉरपोरेट बुकिंग रद्द हो गये. पैकेज रद्द होने के कारण बिहार खासकर पटना के टूर ऑपरेटर्स का काफी नुकसान है. उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मौजूदा पर्यटन सीजन को बाधित कर रही है, बल्कि भविष्य की पर्यटन संभावनाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाला है.
25 से 30 ग्रुप करा चुका है टिकट कैंसिल
कुंदन ने कहा कि इस हमले से पर्यटन क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और पर्यटन पर निर्भर हजारों लोगों की आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है. पुषण टूर एंड ट्रेवल् के निदेशक राकेश कुमार ने कहा कि सीजन के मौके पर कश्मीर टूर पर सैकड़ो टूरिस्ट भेजते थे. इस सीजन में भी 25 से 30 फैमिली ग्रुप की बुकिंग हुई थी, लेकिन घटना के बाद बुकिंग रद्द हो गयी. होटल, टैक्सी आदि का एडवांस पेमेंट भी हो चुका था. राकेश ने बताया कि पर्यटन को भी काफी नुकसान हो रहा है, जिनका टिकट बन गया है, वो कैंसिल कर रहे है.
Also Read: Road in Bihar: बिहार को मिला एक और एक्सप्रेसवे, 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर