Pahalgam Terrorist Attack की मंत्री ने की निंदा, कहा- धरती के स्वर्ग पर हुई कायरतापूर्ण हरकतें

Pahalgam Terrorist Attack बिहार सरकार के मंत्री डॉ. सुमन ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं है, यह समय एकजुटता का है. इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई करें ताकि ऐसा कायराना कृत्य दोबारा न हो सके.

By RajeshKumar Ojha | April 23, 2025 9:21 PM
an image

Pahalgam Terrorist Attack जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस हमले की निंदा करते हुए बिहार सरकार के मंत्री और हम पार्टी के प्रमुख डॉ. संतोष कुमार सुमन ने इसे मानवता पर सीधा हमला बताया. उन्होंने कहा कि ऐसे हमले न केवल निर्दोष लोगों की जान लेते हैं, बल्कि पूरे देश की आत्मा को घायल कर देते हैं.

डॉ. सुमन ने कहा कि कश्मीर, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है, वहां इस तरह की कायरतापूर्ण हरकतें न केवल शांति प्रक्रिया को बाधित करती हैं बल्कि हमारे राष्ट्रीय संकल्प की भी परीक्षा लेती हैं. उन्होंने कहा, “यह नया भारत है जहां आतंक को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी. आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई किसी भी परिस्थिति में कमजोर नहीं होगी.

आगे उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं. निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाना आतंकवाद की सबसे निचली और अमानवीय मानसिकता को दर्शाता है. ऐसी घटनाएँ हमें यह याद दिलाती हैं कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर हमें और अधिक सतर्क और संगठित होने की आवश्यकता है.

डॉ. सुमन ने यह भी कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील करते हुए कहा कि आतंकियों के खिलाफ सख्त और ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसा कायराना कृत्य दोबारा न हो सके. उन्होंने ज़ोर देकर कहा, “देश के नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और यह सुनिश्चित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है.”

ये भी पढ़ें… Bullet Train: ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, पटना के इन गांवों में जमीन की कीमत पांच गुणा बढ़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version