हरिहरनाथ मंदिर तक पहुंची पाक एजेंट यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, सोनपुर मेले में घूमने के पीछे क्या था मकसद?

Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद बिहार के सारण जिले में भी खलबली मच गई है. सोनपुर मेले में उसकी मौजूदगी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | May 23, 2025 12:20 PM
an image

Jyoti Malhotra: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़ी यूट्यूबर और ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद उसके बिहार कनेक्शन ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. जानकारी सामने आई है कि वह पिछले साल 18 नवंबर को सारण जिले के प्रसिद्ध सोनपुर मेले में पहुंची थी. अब यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या उसकी यह यात्रा महज पर्यटक के तौर पर थी या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी थी?

सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. सोनपुर के ऐतिहासिक हरिहरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. स्पेशल ब्रांच की टीम भी सक्रिय हो गई है और गोपनीय तरीके से तथ्यों को खंगाल रही है.

17 घंटे का जनरल कोच में सफर, संदिग्ध इरादों की आशंका

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने इस यात्रा के लिए कोई लग्जरी या प्राइवेट साधन का इस्तेमाल नहीं किया. आमतौर पर महंगे होटलों में ठहरने वाली ज्योति ने इस बार दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में करीब 17 घंटे का सफर तय किया. वह छपरा जंक्शन पर उतरी और फिर सोनपुर पहुंची, जहां पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में एक दिन ठहरी थी.

उसने इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं, जिसे अब एजेंसियां खंगाल रही हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने सोनपुर मेला और हरिहरनाथ मंदिर के अलावा किन-किन जगहों का दौरा किया, और किन लोगों से मुलाकात की.

स्थानीय संपर्कों की तलाश में एजेंसियां

सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, एजेंसियां उन लोगों की पहचान में जुटी हैं जिनसे ज्योति ने अपनी यात्रा के दौरान संपर्क साधा था. इसके अलावा वह किन आयोजनों में शामिल हुई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सोनपुर मेले जैसे बड़े आयोजन में उसकी मौजूदगी के पीछे कोई संदिग्ध मकसद था या नहीं. आने वाले दिनों में इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

Also Read: फूल-मालाएं, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजियां, UPSC में 58वीं रैंक लाने वाले आदित्य झा का गांव में भव्य स्वागत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version