सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में जांच तेज कर दी है. सोनपुर के ऐतिहासिक हरिहरनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है. स्पेशल ब्रांच की टीम भी सक्रिय हो गई है और गोपनीय तरीके से तथ्यों को खंगाल रही है.
17 घंटे का जनरल कोच में सफर, संदिग्ध इरादों की आशंका
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ज्योति ने इस यात्रा के लिए कोई लग्जरी या प्राइवेट साधन का इस्तेमाल नहीं किया. आमतौर पर महंगे होटलों में ठहरने वाली ज्योति ने इस बार दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में करीब 17 घंटे का सफर तय किया. वह छपरा जंक्शन पर उतरी और फिर सोनपुर पहुंची, जहां पर्यटन विभाग के टेंट सिटी में एक दिन ठहरी थी.
उसने इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा की थीं, जिसे अब एजेंसियां खंगाल रही हैं. यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने सोनपुर मेला और हरिहरनाथ मंदिर के अलावा किन-किन जगहों का दौरा किया, और किन लोगों से मुलाकात की.
स्थानीय संपर्कों की तलाश में एजेंसियां
सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, एजेंसियां उन लोगों की पहचान में जुटी हैं जिनसे ज्योति ने अपनी यात्रा के दौरान संपर्क साधा था. इसके अलावा वह किन आयोजनों में शामिल हुई, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
पुलिस और खुफिया विभाग यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि सोनपुर मेले जैसे बड़े आयोजन में उसकी मौजूदगी के पीछे कोई संदिग्ध मकसद था या नहीं. आने वाले दिनों में इस मामले में कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
Also Read: फूल-मालाएं, ढोल-नगाड़े और आतिशबाजियां, UPSC में 58वीं रैंक लाने वाले आदित्य झा का गांव में भव्य स्वागत