पाकिस्तानी एजेंट से भागलपुर के इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का सामने आया कनेक्शन, जाली नोट के साथ गिरफ्तार

पाकिस्तान कनेक्शन के मामले में मोतिहारी स्थित नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार नजरे सद्दाम के भागलपुर के भीखनपुर स्थित घर में छापेमारी के लिए बुधवार को एनआइए की टीम पहुंची थी. एनआइए के भागलपुर पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

By RajeshKumar Ojha | February 19, 2025 9:05 PM
an image

पाकिस्तानी एजेंट के साथ भागलपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कनेक्शन का एक मामला सामने आया है. मोतिहारी जिला के नेपाल बॉर्डर इलाके में उसको 5 सितंबर 2024 को 1.95 लाख रुपये के जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. भागलपुर का नजरे सद्दाम पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. उसके पिता मसीहउज्जमा शिक्षक रह चुके हैं. वहीं नजरे का एक बड़ा भाई दिल्ली में सरकारी नौकरी करता है. जबकि अन्य दो भाई भागलपुर में रहते हैं. बरामद हुए जाली नोटों में 500 रुपये के तीन बंडल यानी 300 नोटों की बरामदगी की गयी थी.

नजरे सद्दाम के साथ तीन और लोगों की गिरफ्तारी की गयी थी. जिनकी सूचना पर केंद्रीय पुलिस ने कश्मीर के अनंतनाग से मो सरफराज को गिरफ्तार किया गया था. जिसका आतंकी संगठनों के साथ कनेक्शन भी मिला था. उस वक्त पुलिस द्वारा की गयी जांच में दिल्ली से कश्मीर और नेपाल के रास्ते भारत में जाली नोटों के सप्लाई करने में संलिप्तता पायी गयी थी. मामले की जांच में यह बात भी सामने आयी थी कि नजरे सद्दाम ने पूर्व में भी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में पहुंचायी गयी जाली नोटों की खेप को पूर्व मेंभी सप्लाई किया था.

नजरे सद्दाम के जाली नोटों का नेटवर्क नेपाल के भोरेगांव से जुड़े होने की बात भी जांच के दौरान सामने आयी थी. जहां भोरेगांव के दो स्थानीय तस्करों की मदद से उसकी मुलाकात पाकिस्तानी एजेंटों से कराई जाती थी. वह उन्हीं की सहायता से जाली नोटों की खेप बॉर्डर पार कराता था. भेलाही के पास उसे जाली नोटों की डिलीवरी मिलती थी. वहीं नेपाल से बिहार के रास्ते जाली नोटों को भारत पहुंचाये जाने के बाद उसे पहले दिल्ली और फिर दिल्ली से अनंतनाग पहुंचाने की बात का भी खुलासा हुआ था.

एनआइए की टीम ने स्वत: संज्ञान लिया


जाली नोटों की बरामदगी मामले में गिरफ्तार भागलपुर के नजरे सद्दाम के विरुद्ध मोतिहारी के अलावा एनआइए ने स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली स्थित एनआइए हेडक्वाटर्स में एक केस दर्ज किया था. जिसे बाद में पटना विंग को जांच ओर कार्रवाई के लिए ट्रांसफर कर दिया गया था.

जाली नोटों के अवैध कारोबार में ऐसे नोट जोकि लगभग असली नोटों से मिलते जुलते हैं उनकी बरामदगी होने पर आइबी की टीम इसकी रिपोर्ट एनआइए को सौंप देती है. नोटों की जांच परख करने के बाद अगर एनआइए इस बात से संतुष्ट होती है कि बरामद किये गये जाली नोट और असली नोटों में ज्यादा फर्क नहीं हैं तो एनआइए पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच शुरू करती है. इसके लिए पहले मामले में केस दर्ज किया जाता है. और फिर ऐसे जाली नोटों का उत्पादन और सप्लाई कहां से किया जाता है उनका पता लगा अग्रतर कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़ें.. Nepal News: ओडिशा से डरी सहमी छात्राएं रक्सौल पहुंची, पढ़िए भुवनेश्वर से इन्हें क्यों भेजा गया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version