संवाददाता, पटना वाणिज्य कर विभाग का जीएसटी चोरी के खिलाफ अभियान जारी है.इस क्रम में गुरुवार को विभाग की विशेष अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पान मसाला की एक खेप पकड़ी है, जिसका बाजार मूल्य लाखों रुपये है. अधिकारियों ने सभी पान मसाला को जब्त कर लिया. विभाग के आयुक्त सह सचिव संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेल पार्सल के माध्यम से बिना किसी वैध दस्तावेज के पान मसाला राज्य के बहार से लाये जाने की जानकारी मिली रही थी. विभाग ने विशेष टीम बनाकर गुरुवार को कार्रवाई की.उन्होंने बताया कि जांच में कई परते खुल सकती हैं और पान मसाला कारोबारियों का टैक्स चोरी का बड़ा राज बाहर आ सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें