संवाददाता,पटना पंचायत उप चुनाव को लेकर बुधवार को कराया गया मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. पंचायत उपचुनाव में 41 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान में 44 प्रतिशत महिलाओं ने, जबकि 37.67 प्रतिशत पुरुषों ने जबकि 38.46 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किय. आयोग द्वारा कुल विभिन्न स्तर के 403 पदों के लिए मतदान कराया गया था. इसके लिए 3381 बूथों पर मतदान कराया गया. मतदान के लिए 3628 इवीएम का प्रयोग किया गया. मतदान के दौरान इवीएम बदलने की सूचना प्राप्त नहीं है. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि 11 जुलाई को सुबह आठ बजे से राज्य के 227 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग का काम होगा. मतदान में 5091 पुलिस पदाधिकारी और 18349 पुलिस बलों को तैनात किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें