Bihar Politics: ‘हेडमास्टर मत बनिए, कांग्रेस के कैंडिडेट हम तय करेंगे…’ पप्पू यादव ने तेजस्वी को दी नसीहत

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में भीतरघात के सुर तेज होते जा रहे हैं. पूर्णिया से सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि गठबंधन में कोई 'हेडमास्टर' नहीं बन सकता. प्रत्याशी चयन का अधिकार हर दल को है, और कांग्रेस अपने उम्मीदवार खुद तय करेगी.

By Abhinandan Pandey | June 14, 2025 11:09 AM
an image

Bihar Politics: बिहार की सियासत में इन दिनों गठबंधन से ज्यादा गठबंधन के भीतर कलह सुर्खियों में है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इंडिया गठबंधन के कोऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव को करारा जवाब देते हुए साफ शब्दों में कहा है- “हर पार्टी अपनी रणनीति खुद तय करने में सक्षम है, तेजस्वी यादव हेडमास्टर बनने की कोशिश न करें.”

तेजस्वी सिर्फ कमेटी के चेयरमैन, कोई सर्वेसर्वा नहीं

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने तेजस्वी को नसीहत दी कि वे सिर्फ कमेटी के चेयरमैन हैं, कोई सर्वेसर्वा नहीं. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में कौन चुनाव लड़ेगा, यह पार्टी नेतृत्व तय करेगा- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे. तेजस्वी यादव को दूसरे दलों में दखल नहीं देना चाहिए.”

12 जून को तेजस्वी के आवास पर हुई थी बैठक

दरअसल, 12 जून को तेजस्वी यादव के आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई थी, जिसमें प्रत्याशी चयन को लेकर दिशा-निर्देश तय करने की कोशिश की गई. इसी बैठक को लेकर अब एक-एक कर घटक दलों की नाराजगी सामने आ रही है. पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने नाराजगी जताई कि उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. अब कांग्रेस की तरफ से पप्पू यादव के बयान ने गठबंधन में दरार को और गहरा कर दिया है.

तेजस्वी सिर्फ चेयरमैन हैं…

पप्पू यादव ने कहा कि INDIA गठबंधन को अगर वाकई एकजुट रहना है, तो सभी दलों को बराबरी और सम्मान देना होगा. किसी एक दल या नेता को बाकी सब पर प्रभुत्व नहीं जमाने देना चाहिए. महागठबंधन के भीतर सीएम फेस को लेकर भी असमंजस और असहमति बनी हुई है. कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू पहले ही कह चुके हैं कि तेजस्वी सिर्फ चेयरमैन हैं, न कि घोषित सीएम उम्मीदवार.

बिहार चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, INDIA गठबंधन में मतभेद खुलकर सामने आ रहे हैं. पप्पू यादव का यह बयान एनडीए के लिए सियासी हथियार साबित हो सकता है, जो महागठबंधन की एकता पर लगातार सवाल उठाता आया है.

Also Read: पवन सिंह के बाद एक और भोजपुरी स्टार लड़ेगा विधानसभा चुनाव, बिहार की इस सीट से ठोकी दावेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version