Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में हुए भगदड़ पर भड़के पप्पू यादव, कहा- आम लोगों को सुविधा क्यों नहीं?

Maha Kumbh Stampede: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के मौके पर हुए भगदड़ के बाद सांसद पप्पू यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने सरकार को घेरा है. साथ ही मेला प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | January 29, 2025 10:31 AM
an image

Maha Kumbh Stampede News: प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर महास्नान के दौरान मची भगदड़ के चलते कई लोगों की मौत की खबर है. इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच सियासी गलियारे में भी बयानबाजी शुरू हो गई है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने इस हादसे को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आज यानी बुधवार को को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए सरकार पर हमला बोला है.

पप्पू यादव ने शेयर किया पोस्ट

सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “महाकुंभ में भगदड़ में दर्जनों लोग की मौत, यह सरकार है या जोकरों का अड्डा! हिंदू का ठेकेदार बनते हैं एक कुंभ मेला भी आयोजित नहीं कर पाते हैं! 2013 में एक मुसलमान आजम खान महाकुंभ के प्रभारी मंत्री थे पर शानदार आयोजन किया था. आज ढोंगी सिर्फ आयोजन के नाम पर अपना चेहरा चमकाते रहे.”

बीजेपी पर हमला, कहा- आम लोगों को सुविधा क्यों नहीं?

पप्पू यादव ने अपने एक और पोस्ट में सीधे बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, “कथित तौर पर 10000 करोड़ महाकुंभ के आयोजन पर खर्च हुआ तो आम लोगों को सुविधा क्यों नहीं? सिर्फ BJP के नेताओं के VIP राजनीतिक स्नान और चेहरा चमकाने पर खर्च? भीड़ प्रबंधन की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं? यह फरेबी हिंदुओं की सरकार है! 10000 करोड़ की जांच हो, कहीं बड़ा घोटाला तो नहीं!”

महामंडलेश्वर प्रेमानंद का वीडियो शेयर कर बोला हमला

इसके अलावा सांसद पप्पू यादव ने महामंडलेश्वर प्रेमानंद का एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया जिसमें वे (महामंडलेश्वर प्रेमानंद) रोते हुए अपनी बात कह रहे हैं. इसमें वे कह रहे हैं, “प्रशासन सिर्फ वीआईपी की सेवा में लगा है.” पप्पू यादव ने महामंडलेश्वर के इस बयान वाले वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “एक संत की बात सुनें, देखें महाकुंभ की व्यवस्था पर क्या कह रहे हैं. लानत है ऐसी सरकार को, चुल्लू भर पानी में डूब मरो. हिंदू के ठेकेदार बनते हो, ऐसे उन्हें मरने छोड़ देते हो.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version