Pappu Yadav: “नेता नाग से भी जहरीले, किसी के सगे नहीं ” जानिए पप्पू यादव ने क्यों कही ये बात

Pappu Yadav: सांसद पप्पू यादव ने बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार और सिस्टम पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने राज्य को माफियाओं के चंगुल में बताया और कहा कि यहां अब कोई सुरक्षित नहीं. उन्होंने नेताओं को नाग बताया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 3, 2025 12:07 PM
an image

Pappu Yadav: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर की लगातार बिगड़ती स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने बेगूसराय में हम नेता की हत्या, मुजफ्फरपुर रेपकांड और बक्सर ट्रिपल मर्डर जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार अब महारावण राज में तब्दील हो चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अपराध के लिए भू माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया पूरी तरह जिम्मेदार हैं और सरकार इनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

सरसी थाने के ललित केस पर उठाए सवाल

पप्पू यादव ने सरसी थाना के डेटा ऑपरेटर ललित की संदिग्ध मौत के मामले में 72 घंटे के भीतर निष्पक्ष जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आनी चाहिए और असली गुनहगारों को जनता के सामने लाया जाना चाहिए. उनका आरोप है कि ललित को थाने में टॉर्चर किया जाता था, जिसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

राजनीति के दलदल में डूबा सिस्टम

पप्पू यादव ने कहा कि आज के नेता जनता से ज्यादा अपनी सत्ता की भूख में डूबे हैं. उन्होंने कहा, “नेता नाग से भी ज्यादा जहरीले हो चुके हैं. अब लोगों की सोच इतनी संकीर्ण हो गई है कि रेप जैसे मामलों में भी जाति पूछी जाती है. अपराध की घटनाओं को भी जातीय चश्मे से देखा जा रहा है.” उन्होंने चेताया कि यदि देश को बचाना है तो पहले नेताओं से बचना होगा.

बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद

उन्होंने कहा कि बिहार में पुलिस अधिकारी और गुंडों में कोई फर्क नहीं रह गया है. एक तरफ गुंडे हैं, तो दूसरी तरफ महागुंडे. पूर्णिया, बड़हरा कोठी की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और कुछ दिन में आरोपी बरी हो गया. ऐसे में अपराधियों का मनोबल और बढ़ रहा है. बिहार में रोजाना रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की नींद नहीं टूट रही.

हम पार्टी के नेता की हत्या का भी जिक्र

बेगूसराय में हम पार्टी के नेता की नृशंस हत्या का ज़िक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें घर से ले जाकर टुकड़ों में काटा गया, शरीर को सिगरेट से जलाया गया. यह न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है बल्कि प्रशासन की असफलता का भी परिचायक है. उन्होंने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता हेलमेट और गाड़ी के कागजात चेक करने तक सिमट कर रह गई है, जबकि अपराधियों पर लगाम कसने का उनका काम पीछे छूट गया है.

जातिगत राजनीति और अपराध का गठजोड़

पप्पू यादव ने कहा कि आज अधिकतर राजनीतिक दल जाति के आधार पर अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने पुलिस और पदाधिकारियों को जल्लाद की उपमा दी और कहा कि पूरा राज्य रक्तचरित्र और रंजिश की गिरफ्त में है. उन्होंने साफ कहा कि इस माहौल में न बेटी सुरक्षित है, न बहन, न मां और न ही पत्नी. बालू, शराब, भू और जमीन माफिया ने बिहार की आत्मा को जकड़ लिया है.

ALSO READ: Train Cancelled: खराब मौसम की वजह से रद्द हुई कई ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देखें ये लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version