राज्य में जनता के बीच पकड़ बनाने के लिए पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को कई बड़े बदलाव किए गए. जन अधिकार पार्टी ने अपनी प्रदेश कमिटी का विस्तार किया. जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर 10 राज्यकार्यकारिणी के सदस्य, 13 प्रदेश उपाध्यक्ष, 56 प्रदेश महासचिव और 106 प्रदेश सचिव बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि पार्टी को संगठनात्मक मजबूती प्रदान करने हेतु सूर्यनरायण सहनी, अरविंद कुमार, गोपाल यादव, हरिहर प्रसाद गुप्ता, अशोक यादव, सुरेंद्र त्यागी, प्रेम यादव, राजीव मिश्र, ओम प्रकाश गुप्ता,इजराइल आजाद, नूर आलम और परमेश्वरी यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. जाप प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि संगठन को सुचारू रूप से चलाने के लिए बाबू लाल विरोधी,सुरेंद्र चन्द्रवंशी, विजय कुमार यादव, जियाउल हक, महेंद्र सिंह अधिवक्ता, बेसलाल यादव, विजय यादव, विट्टू कुमार, लक्ष्मण सिंह, धीरेंद्र बहादुर सिंह को राज्य कार्यकारणी सदस्य बनाया गया हैं.
संबंधित खबर
और खबरें