पप्पू यादव मंत्री समेत 3 नेताओं पर करेंगे 10 करोड़ मानहानि का केस, धमकी मामले में हाईकोर्ट का खटखटया दरवाजा

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने धमकी मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सांसद ने कहा कि वो तीन नेताओं के ऊपर मानहानिक का केस करने जा रहे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 9, 2024 8:55 AM
an image

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने धमकी मिलने के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है और इस मामले को लेकर वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं. पप्पू यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में तीन बार बहस हो चुकी है और अगले शुक्रवार को बहस पूरी हो जाएगी. इस दौरान पप्पू यादव सत्तापक्ष के नेताओं पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि तीन नेताओं के खिलाफ वो मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं. इन तीनों नेताओं को उन्होंने चेतावनी भी दी है.

तीन नेताओं पर करेंगे मानहानि का मुकदमा

रविवार को पूर्णिया में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पप्पू यादव ने बताया कि धमकी मामले की जांच की मांग लेकर वो हाईकोर्ट गए हैं और अगले शुक्रवार को इस मामले में अंतिम बहस होगी. सांसद ने कहा कि धमकी प्रकरण में अनाप-शनाप बयानबाजी करने वाले तीन नेताओं पर वो 10 करोड़ की मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं. इन तीन नेताओं में एक प्रदेश प्रवक्ता, एक मंत्री और एक पूर्व सांसद शामिल हैं. पप्पू यादव ने कहा कि वकील को सारे प्रमाण उन्होंने सौंप दिए हैं ताकि केस फाइल हो सके. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन तीनों को मानहानि का नोटिस मिलेगा.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर और पूर्णिया में अब बढ़ेगी कनकनी, बारिश की वजह से लुढ़केगा तापमान

पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

पप्पू यादव ने इन तीन नेताओं को चेतावनी दी और कहा कि आप आलोचना जरूर करें लेकिन तथ्य के साथ आलोचना करं. मैं नहीं चाहता कि समाज का माहौल खराब हो. आपसे आग्रह है कि धमकी मामले की आप सीबीआई जांच करा लें. पप्पू यादव ने पूर्णिया पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और कहा कि आरोपित को थाने से बेल कैसे मिल गया जबकि धमकी गंभीर मामला होता है.

हेमंत शाही हत्याकांड का किया जिक्र

वहीं सांसद ने आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ मजाक कर रही है. हेमंत शाही हत्याकांड का जिक्र एकबार फिर से पप्पू यादव ने किया. उन्होंने कहा कि हेमंत शाही की हत्या उन्हें धमकी मिलने के चंद घंटे बाद हो गयी. तब पुलिस ने कहा था कि मजाक कर रहा है. लेकिन उनकी हत्या हो गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version