Bihar By Election: नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव कही ये बात, पढ़िए फिर क्यों मिलने पहुंची बीमा भारती

Bima Bharti Meets Pappu Yadav रुपौली की राजद प्रत्याशी व पूर्व विधायक बीमा भारती और सांसद पप्पू यादव की मुलाकात के बाद से पूर्णिया में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. चुनाव में पप्पू यादव के समर्थन को लेकर कई तरह के कयास भी लगाये जा रहे हैं.

By RajeshKumar Ojha | July 1, 2024 10:32 PM
an image

Bihar By Election बिहार के पूर्णिया जिले के रूपौली विधानसभा में इसी माह उपचुनाव होना है. इसको लेकर एक बार फिर से पूर्णिया और पप्पू यादव चर्चा में हैं. इसी बीच पप्पू यादव से आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती की मुलाकात बिहार में सियासी हलचलें तेज कर दी है. सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव ने बीमा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने का संकेत दे दिया है.

लोकसभा चुनाव में आमने-सामने थे पप्पू यादव और बीमा भारती

कुछ हफ्ते पहले लोकसभा चुनाव में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव और बीमा भारती आमने-सामने थे. चुनाव के दौरान दोनों एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष भी कर रहे थे. इस बीच आज रुपौली की पूर्व विधायक व राजद प्रत्याशी बीमा भारती ने सांसद पप्पू यादव से मुलाकात कर रुपौली की लड़ाई को और रोचक बना दिया है. सूत्रों का कहना है कि बीमा भारती ने पप्पू यादव से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव में उनसे समर्थन और सहयोग मांगा है.

पप्पू यादव ने बीमा भारती से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीमा भारती उनकी बेटी के समान हैं. मैं आज भी उनकी इज्जत करती हूं. मैं बड़हरा, रुपौली और भवानीपुर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अपना स्टैंड स्पष्ट कर देंगे. इन दोनों की मुलाकात के बाद यह कयास लगाया जा रहा है कि पप्पू यादव रुपौली विधानसभा उप चुनाव में बीमा भारती को समर्थन देंगे.

हालांकि बीमा भारती पहले से कहते आ रही हैं कि पप्पू यादव का हमें समर्थन प्राप्त है. पप्पू यादव मुझे अपनी बेटी के समान मानते हैं.अब ऐसे में सांसद पप्पू यादव का अगला कदम क्या होता है यह देखना दिलचस्प होगा. पप्पू यादव ने कहा कि उन्होंने दिल्ली भी बात की है. वह सदन में जा रहे हैं.कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे, वहां से उनके लिए क्या दिशा निर्देश आता है उसके अनुसार वह काम करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version