Parliament News : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आज संसद में बीपीएल परिवारों का मुद्दा उठाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि गरीबों को बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए वित्तीय बोझ उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही जो स्मार्ट मीटर लगाया गया है वह भी बहुत खतरनाक हैं.
पप्पू यादव के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
संसद में सांसद पप्पू यादव के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश भर के प्रत्येक गांवों में बिजली पहुंचाने के लिए कई योजनाएं हम लोग चला रहे हैं. कुछ राज्यों में दो-तीन अपवादों को छोड़ दें तो देश के हर कोने में बिजली पहुंच चुकी है. गरीब परिवार को भी हम कनेक्शन दे रहे हैं. यह योजना 2022 में शुरू हो गई है. एक साल में इसके नतीजे भी दिखने लगेंगे.
पप्पू यादव के सवाल पर रेल मंत्री ने पकड़ा माथा
सांसद पप्पू यादव ने इससे पहले रेलवे में सुधार और उसके विकास को लेकर भी लोकसभा में मुद्दा उठाया. पप्पू यादव ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि आम और गरीब लोगों, एससी, एसटी, ईबीसी वर्ग तथा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रेल यात्रा में रियायत दी जाए. पप्पू यादव के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपना माथा पकड़ा लिया. इसका वीडियो भी सेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पप्पू यादव ने रेलवे के जीएम, डीआरएम समेत कई अधिकारियों के व्यवहार पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने रेलवे की एक बड़ी समस्या का मुद्दा उठाते हुए कहा कि एक ही परिवार के 4 लोगों द्वारा टिकट लेने पर केवल 2 टिकट कन्फर्म होता है, जिससे यात्रा करने वाले परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमने कभी सुधार की बात नहीं की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहले ट्रेनों मे 12-12 जनरल कोच हुआ करते थे. लेकिन अब उसकी संख्या 2 कर दी गई है. उन्होंने वंदे भारत चलाने को लेकर सरकार की तारीफ भी की.
ये भी पढ़ें… CHO Exam: साल्वर गिरोह से करोड़ों में हुआ था सौदा, 12 सेंटर सील, 36 गिरफ्तार
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान