पटना. बिहार में कानून व्यवस्था के हालात को लेकर गुरुवार को सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात करने के बाद उनसे राज्य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. राजभवन से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा कि बिहार में अब सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं बची है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल नाममात्र के सीएम रह गये हैं, असल शासन भाजपा व माफियाओं के हाथ में चला गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में अब डर लग रहा है. पारस हॉस्पिटल में हुई दिनदहाड़े हत्या ने कानून व्यवस्था को पूरी तरह बेनकाब किया है. 300 पुलिस बल और कड़ी सुरक्षा के बावजूद अपराधी पिस्तौल लहराते हुए वारदात को अंजाम देते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें