‘पूर्वोत्तर भारत से काट देंगे रेल और सड़क संपर्क’, सांसद पप्पू यादव ने क्यों कहा ऐसा?

Makhana Board : बिहार में मखाना बोर्ड का गठन कहां होना चाहिए इसे लेकर सियासत तेज हो गई है. पप्पू यादव ने कहा है कि मखाना बोर्ड की स्थापना हर हाल में पूर्णिया में होनी चाहिए. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा ऐसा नहीं होने पर पूर्वोत्तर भारत से रेल और सड़क संपर्क काट देंगे.

By Anand Shekhar | February 22, 2025 6:06 PM
an image

Makhana Board : केंद्रीय बजट 2025-26 में बिहार के लिए मखाना बोर्ड की घोषणा की गई थी. जिसके गठन को लेकर अब बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सरकार को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि मखाना बोर्ड को अगर सीमांचल-कोसी से बाहर ले जाने की कोशिश हुई तो बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने 24 फरवरी को कटिहार-पूर्णिया बंद करने का ऐलान भी कर दिया है.

24 फरवरी को कटिहार और पूर्णिया बंद : पप्पू यादव

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सीमांचल कोसी का हक छीनेंगे तो हम खामोश नहीं रहेंगे. 24 फरवरी को कटिहार और पूर्णिया बंद है. मखाना बोर्ड को सीमांचल से हटाने वालों का करेंगे मुंह काला. सरकार अगर हमारी मांग नहीं मानेंगी तो पूर्वोत्तर भारत से रेल और सड़क संपर्क अनिश्चित काल के लिए काट देंगे.’

पूर्णिया में ही होना चाहिए मखाना बोर्ड का गठन: पप्पू यादव

एक अन्य पोस्ट में पप्पू यादव ने लिखा, ‘ मखाना बोर्ड की स्थापना हर परिस्थिति में पूर्णिया में होना चाहिए. सीमांचल कोसी में मखाना का 90% उत्पादन होता है. यहां से मखाना बोर्ड को स्थानांतरित करना घोर अन्याय है. 24 फरवरी को हम सब पूर्णिया वासी पूर्णिया बंद कर सरकार को संदेश देंगे कि सीमांचल कोसी यह जुल्म अब बर्दाश्त नहीं करेगा.’

‘मेरे प्रयास से हुआ मखाना बोर्ड का गठन’ -पप्पू यादव

इससे पहले सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना के लिए सबसे पहले उन्होंने ही प्रयास किया था. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है. पप्पू यादव ने दावा किया कि उनके सांसद बनने के बाद पूर्णिया में हवाई सेवा और रेल का विकास शुरू हुआ. इसके लिए प्रधानमंत्री से लेकर संबंधित मंत्री को पत्र लिखा गया. विकास के मुद्दे पर वे संसद सत्र के दौरान रोजाना आवाज उठाते रहे.

इसे भी पढ़ें: मगध प्रमंडल के 5 जिलों के लिए ऐतिहासिक साबित हुई प्रगति यात्रा, CM Nitish ने दी 2500 करोड़ से ज्यादा की सौगात

इसे भी पढ़ें: 6 महीने पहले बेटे की मौत और अब पिता की सड़क हादसे में गई जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version