Video: पप्पू यादव के समर्थक पटरियों पर लेटे, BPSC री-एग्जाम की मांग लेकर बिहार बंद कराने निकले

BPSC री-एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थक बिहार बंद कराने सड़क पर उतरे हैं. शुक्रवार को पटना में ट्रेनों को रोककर उन्होंने प्रदर्शन किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 3, 2025 11:55 AM
feature

70वीं BPSC पीटी रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना में धरना पर बैठे हैं. इधर, अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. जिसका असर आज देखने को मिला. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन को रोका तिरंगा झंडे के साथ पहुंचे इन समर्थकों ने हाथ में बैनर लेकर बीपीएससी रीएग्जाम की मांग की. वहीं भारी संख्या में पुलिसबलों की उपस्थिति मौके पर दिखी जो इन प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास कर रही है.

सचिवालय हॉल्ट पहुंचे पप्पू यादव के समर्थक

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था. सड़क और रेल मार्ग पर आवागमन को बाधित करने की बात की गयी थी. जिसे देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर भारी संख्या में पुलिसबलों की भी तैनाती थी. शुक्रवार को पप्पू यादव के समर्थक झंडा और बैनर सब लेकर सचिवालय हॉल्ट पर पहुंच गए. ट्रेन को रोककर प्रदर्शन करने लगे.

ALSO READ: Video: अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को क्या मिली चेतावनी? पटना में BPSC मामला फिर से गरमाया

ट्रेन रोक कर किया प्रदर्शन

पप्पू यादव के समर्थक इस दौरान ट्रेन की इंजन पर चढ़ गए और नारेबारी की. कुछ युवकों ने पटरी पर सोकर अपना विरोध जताया. इस दौरान तैनात पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास किया. कई युवकों को जबरन टांगकर पटरी पर से हटाया गया. प्रदर्शनकारी रीएग्जाम की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.

पप्पू यादव भी प्रदर्शन करने पहुंचे

पप्पू यादव खुद अपने समर्थकों के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे हैं. उन्होंने बीपीएससी एग्जाम मामले पर अभ्यर्थियों की मांग पूरी करने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. वहीं प्रशांत किशोर पर पप्पू यादव जमकर बरसे.

बिहार में हाइवे पर उतरे समर्थक, सड़क जाम भी किया

इधर पप्पू यादव के समर्थकों ने शुक्रवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में सड़क जाम भी किया. औरंगाबाद, बेगूसराय, गया समेत कई जिलों में हाइवे पर उतरकर समर्थकों ने नारेबाजी की और टायर जलाकर अपना विरोध जताया. इस दौरान वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगी रही.

प्रशांत किशोर कर रहे हैं आमरण अनशन

इधर, पटना में जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर छात्रों के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. आज उनके अनशन का दूसरा दिन है. पटना पुलिस और प्रशासन ने प्रशांत किशोर को धरने से हटने की चेतावनी दी है. बिना अनुमति प्रशांत किशोर गांधी मैदान में धरने पर बैठे हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर वो आमरण अनशन पर बैठे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version