राजद संसदीय बोर्ड में नहीं हुआ पारस और सहनी पर विचार, अब लालू यादव लेंगे अंतिम फैसला

राष्ट्रीय जनता दल ने बुधवार को लोकसभा के दौरान सभी प्रकार के निर्णय लेने के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद को अधिकृत कर दिया है. सीटों की संख से लेकर उम्मीदवारों के नाम तक अब लालू प्रसाद ही तय करेंगे. पारस और मुकुश सहनी को लेकर भी अंतिम निर्णय अब लालू यादव ही लेंगे.

By Ashish Jha | March 20, 2024 1:46 PM
an image

पटना. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है और महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर बातचीत जारी है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को न सीटों का पता चल पा रहा है और न ही उम्मीदवारों की कोई सूची ही सामने आयी है. बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी राजद ने बुधवार को संसदीय दल की बैठक की. इस बैठक में पार्टी के संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य शामिल हुए. इस बैठक में मुख्य रूप से लोकसभा चुनाव को लेकर आगे के सभी फैसले लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत कर दिया गया.

समान विचारधारा के लोगों से हो रही बातचीत

बैठक में शामिल हुए राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आगमी चुनाव को लेकर हमलोगों ने लालू यादव को सभी तरफ से निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है. सीट बंटवारा को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे. हमारी पार्टी के तरफ से कैंडिडेट कौन होगा, इसका निर्णय लालू यादव लेंगे. इस मामले में हमलोगों ने उन्हें अधिकृत किया है और वह हर चीज़ का ध्यान रखकर ही निर्णय लेंगे.

Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश

जो लालू यादव तय करेंगे पार्टी को मंजूर

उधर, राजद के तमाम नेता से जब पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे. लेकिन, अभी आज की बैठक में इन दोनों नेताओं के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. इसके अलावा पार्टी के तरफ से हर उचित निर्णय के लिए लालू यादव अधिकृत हैं. बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जो प्रस्ताव आ रहा है, उस पर फैसला लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है. पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने जा रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version