समान विचारधारा के लोगों से हो रही बातचीत
बैठक में शामिल हुए राजद के नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि लालू यादव ने पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही इस बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आगमी चुनाव को लेकर हमलोगों ने लालू यादव को सभी तरफ से निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है. सीट बंटवारा को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे. हमारी पार्टी के तरफ से कैंडिडेट कौन होगा, इसका निर्णय लालू यादव लेंगे. इस मामले में हमलोगों ने उन्हें अधिकृत किया है और वह हर चीज़ का ध्यान रखकर ही निर्णय लेंगे.
Also Read: बिहार के पटना और मधुबनी में सीमेंट प्लांट, गोपालगंज में लगेगा इथेनॉल फैक्ट्री, जानें होगा कितने का निवेश
जो लालू यादव तय करेंगे पार्टी को मंजूर
उधर, राजद के तमाम नेता से जब पशुपति पारस और मुकेश सहनी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमलोग समान विचारधारा वाली पार्टी से बातचीत करेंगे. लेकिन, अभी आज की बैठक में इन दोनों नेताओं के नाम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है. इसके अलावा पार्टी के तरफ से हर उचित निर्णय के लिए लालू यादव अधिकृत हैं. बिहार के अलावा अन्य राज्यों से भी जो प्रस्ताव आ रहा है, उस पर फैसला लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया है. पार्टी उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ने जा रही है.