शशिभूषण कुंवर,पटना
बिहार की महिलाएं की स्थानीय सरकारों में भागीदारी 55.35 प्रतिशत हो गयी है. राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत राजनीतिक भागीदारी दी गयी है. इतना ही नहीं उनकी राजनीतिक सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2021 में महिला प्रत्याशियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. पंचायत आम चुनाव में कुल चुनाव लड़नेवाले प्रत्याशियों की कुल संख्या नौ लाख 25 हजार 393 थी जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या चार लाख 96 हजार 478 थी. इतना ही नहीं मतदान में भी पुरुषों से अधिक संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है