पार्टियां करें मतदाताओं से फाॅर्म भरवाने में सहयोग: सीइओ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भरने ने सहयोग की अपील की है.

By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 12:58 AM
an image

संवाददाता,पटना मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल राजनीतिक दलों से मतदाता पुनरीक्षण से जुड़े फार्म भरने ने सहयोग की अपील की है. शनिवार को राज्य मुख्यालय में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अब तक की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कुल 7.89 करोड़ से अधिक निर्वाचकों में से 90.64 प्रतिशत से गणना प्रपत्र प्राप्त हो चुके हैं , जबकि 88.25 प्रतिशत फॉर्म डिजिटली अपलोड भी किये जा चुके हैं. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिलावार प्रगति रिपोर्ट राजनीतिक दलों को सौंपते हुए कहा कि जिला और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर उन मतदाताओं की सूची दलों को उपलब्ध करायी जा चुकी है, जिनसे अब तक फॉर्म नहीं मिले हैं. राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि वे ऐसे मतदाताओं की पहचान कर जागरूकता अभियान चलाएं. मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति अनिवार्य है. बीएलए, बीएलओ के साथ समन्वय करते हुए प्रतिदिन अधिकतम 50 फॉर्म जमा करेंगे. शहरी क्षेत्रों में बीएलओ, सुपरवाइजर, टैक्स कलेक्टर एवं नगर निकाय कर्मियों के सहयोग से पहले से भरे हुए और खाली फॉर्म घर-घर पहुंचाए जा रहे हैं. राजनीतिक दलों को नये बूथों के गठन की भी जानकारी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version