एनडीएसे अलग हुए पशुपति पारस, मांझी ने एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में मांगी आरक्षित सीट
एनडीए से अलग हुए पशुपति पारस, मांझी ने एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में मांगी आरक्षित सीट
By Mithilesh kumar | April 14, 2025 7:42 PM
इंट्रोपूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने साेमवार को बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की जयंती समारोह में अपनी पार्टी का एनडीए से अलग होने की औपचारिक घोषणा कर दी है. वहीं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा एवं विधान परिषद में दलित कोटे के लिए सीटें आरक्षित करने की मांग की
निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण दे सरकारपारस ने राज्य व केन्द्र सरकार से मांग की है कि उनके दल के संस्थापक स्व.रामविलास पासवान को भारत रत्न देने की सिफारिश करे.वहीं, सरकारी नौकरियों की तरह निजी क्षेत्र की नौकरियों में भी आरक्षण की व्यवस्था करे और सरकारी नौकरियों में आरक्षण के बैकलॉग को समाप्त करे समाज के वंचितों की बहाली करे.
सूरजभान ने कहा पासवान परिवार एक हो जाये तो अच्छी बात
मौके पर पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि 2025 तक पासवान परिवार अगर मिल जाए तो अच्छी बात है.
एससी-एसटी के लिए राज्यसभा व विप में सीट आरक्षित हो: मांझी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.