संवाददाता, पटनाआम ट्रेनों के साथ-साथ अब देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली खान-पान सामग्री पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि यात्रियों को खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री परोसी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को देखने को मिली. इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोस दिया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया और यात्री ने काफी विरोध किया. दरअसल, अमित जायसवाल नाम के एक यात्री पटना से इस ट्रेन के कोच सी 12 में सीट संख्या 65 पर सफर कर रहे थे. बख्तियारपुर के पास जब यह ट्रेन पहुंची, तो पसंद के आधार पर नाश्ता परोसा गया. उन्होंने नाश्ता ग्रहण करने के दौरान फूड पैकेट पर नजर डाली, तो स्वीट कॉर्न और मटर के बीच कीड़ा नजर आया.
संबंधित खबर
और खबरें