पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन में यात्री को नाश्ते में मिले कीड़े, हंगामा

आम ट्रेनों के साथ-साथ अब देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली खान-पान सामग्री पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं,

By KUMAR PRABHAT | April 21, 2025 1:03 AM
feature

संवाददाता, पटनाआम ट्रेनों के साथ-साथ अब देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेनों में शामिल वंदे भारत एक्सप्रेस में मिलने वाली खान-पान सामग्री पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, क्योंकि यात्रियों को खराब क्वालिटी की खाद्य सामग्री परोसी जा रही है. इसका ताजा उदाहरण पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में रविवार को देखने को मिली. इस ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री को नाश्ते में कीड़ा परोस दिया गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया और यात्री ने काफी विरोध किया. दरअसल, अमित जायसवाल नाम के एक यात्री पटना से इस ट्रेन के कोच सी 12 में सीट संख्या 65 पर सफर कर रहे थे. बख्तियारपुर के पास जब यह ट्रेन पहुंची, तो पसंद के आधार पर नाश्ता परोसा गया. उन्होंने नाश्ता ग्रहण करने के दौरान फूड पैकेट पर नजर डाली, तो स्वीट कॉर्न और मटर के बीच कीड़ा नजर आया.

कीड़ा मिलते ही अन्य यात्री भी चेक करने लगे अपना नाश्ता

पूरे मामले की विस्तार से जांच

इधर आइआरसीटीसी के अनुसार यात्री के नाश्ते में कीड़ा मिलने की शिकायत को जांच में प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है. मामला संज्ञान में आने के बाद आइआरसीटीसी की ओर से खान-पान की गुणवत्ता को लेकर निरीक्षण भी बढ़ा दिया गया है. आला अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित एजेंसी पर जुर्माना भी किया गया है. एक टीम गठित कर पूरे मामले की विस्तार से जांच की जारी है. साथ ही वंदेभारत के साथ-साथ अन्य सभी ट्रेनों के पेंट्रीकार कर्मियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version