अनुपम कुमार, पटना पटना एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को ऊपरी तल्ले पर बनाये गये डिपार्चर सेक्शन में प्रवेश के साथ ही बेहद भव्य नजारा दिखेगा. विशाल डिपार्चर हॉल की दोनों तरफ 32-32 चेकइन काउंटर बनाये गये हैं, जबकि बीच में फ्रिस्किंग होगी. इसके लिए कतार में खाली छोड़ी गयी जगह के थोड़ा पीछे पांच मेटल डिटेक्टर मशीन लगायी गयी हैं और वहीं बगल में बैगेज एक्स-रे मशीन भी लगायी गयी है, ताकि फ्रिस्किंग के दौरान यात्रियों के हैंड बैगेज की भी तलाशी ली जा सके. इस प्रकार पटना एयरपोर्ट पर कुल 64 चेक इन काउंटर लगाये गये हैं. चेक इन काउंटर की अधिक संख्या के कारण 200 तक फ्लाइट ऑपरेशन होने पर भी पटना एयरपोर्ट पर डिपार्चर के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना होगा और इसके कारण परेशानी भी नहीं उठानी पड़ेगी. यात्रियोंं का सामान लाने के लिए बने चार कन्वियर बेल्ट अराइवल सेक्शन भी डिपार्चर सेक्शन की तरह बेहद विशाल और भव्य है. यहां यात्रियों का विमान से सामान लाने के लिए चार कन्वियर बेल्ट बने हैं. साथ ही अपने सामान आने का इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए हॉल में दो जगह बड़ी संख्या में कुर्सियां भी लगी हैं, ताकि वे बैठकर सामान का इंतजार कर सकें. विदित हो कि वर्तमान टर्मिनल भवन में केवल एक कन्वियर बेल्ट लगा है. इस प्रकार कन्वियर बेल्ट की संख्या चार गुना होने से यात्रियों को अपने सामान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा. बेहद आसान और सुविधाजनक चेक इन के बावजूद यात्रियोंं की बोर्डिंंग उतनी आसान नहीं होगी. इसकी वजह उद्घाटन के समय एक ही एयरोब्रिज का तैयार होना है. पांच में से चार एयरोब्रिज का निर्माण वर्तमान टर्मिनल भवन की जमीन पर होने के कारण अभी शुरू नहीं की जा सकी है. नये टर्मिनल भवन के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद वर्तमान टर्मिनल भवन को ढहा कर उसकी जगह इनका निर्माण होगा. लिहाजा इनके निर्माण में अभी दो-तीन महीने का समय और लगेगा. तब तक एक ही एयरोब्रिज से आने जाने के कारण यात्रियों को थोड़ी असुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें