Home बिहार पटना Bihar News: फरक्का एक्सप्रेस से दो यात्रियों को बाहर फेंका, पुलिस वर्दी पहनकर ट्रेन में घुसे थे बदमाश!

Bihar News: फरक्का एक्सप्रेस से दो यात्रियों को बाहर फेंका, पुलिस वर्दी पहनकर ट्रेन में घुसे थे बदमाश!

0
Bihar News: फरक्का एक्सप्रेस से दो यात्रियों को बाहर फेंका, पुलिस वर्दी पहनकर ट्रेन में घुसे थे बदमाश!
bihar train news

Bihar News:पटना-डीडीयू रेलमार्ग पर अप रूट में एक बार फिर पुलिस के भेष में अपराधियों ने उत्पात मचाया है. सामान्य टिकट पर न्यू फरक्का एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो युवकों को इन अपराधियों ने चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद दोनों युवक जख्मी हो गये और अस्पताल में भर्ती करवाया गया. ट्रेन से नीचे फेंके गए युवकों की जानकारी ग्रामीणों ने डायल 112 पर पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस को यह मामला संदेहास्पद लग रहा है. हालांकि हर बिंदु पर जांच की जा रही है.घटना नदांव हाल्ट के पास की है.

अस्पताल में भर्ती कराए गए जख्मी युवक

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात की यह घटना है. जख्मी युवकों की पहचान नालंदा जिला के सुल्तानपुर निवासी अभिषेक कुमार(19 वर्ष) और पटना जिला के अथमल गोला निवासी चंदन कुमार (उम्र 28 वर्ष) के रूप में की गयी है. दोनों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. दोनों न्यू फरक्का एक्सप्रेस से नयी दिल्ली जा रहे थे. पुलिस ने जख्मी युवकों से अस्पताल में पूछताछ की.

ALSO READ: Patna News: पटना NIT कैंपस में आंध्र प्रदेश की छात्रा ने की खुदकुशी, आक्रोशित छात्रों ने जमकर किया हंगामा

जख्मी ने पूछताछ में पुलिस को क्या बताया..

पूछताछ के बाद पुलिस को इस मामले में कुछ संदेह लग रहा है. मामला शराब तस्करी से जुड़ा भी लग रहा है. युवकों ने जो बयान दिया है उसके आधार पर जांच भी की जा रही है. युवकों ने रेल पुलिस को बताया कि पटना से न्यू फरक्का एक्सप्रेस के जेनरल बोगी में वो चढ़े थे. आरा में तीन लोग पुलिस की वर्दी पहनकर आए जिनके हाथ में हथियार भी था. उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और बिहिया स्टेशन के समीप उन्हें विकलांग बोगी में लेकर चले गए. जहां उनके सारे सामान और मोबाइल छीन लिए. इसके बाद उन्हें पीटने लगे और बक्सर स्टेशन से पहले नदावं के पास ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

मारपीट कर नीचे फेंकने का आरोप

इलाज के दौरान इन जख्मी युवकों ने पुलिस को बताया कि पुलिस की वर्दी पहने इन तीन लोगों से उनका आमना-सामना दानापुर में हुआ. आरा के बाद उन्हें मारपीट कर नीचे फेंक दिया. वहीं आरपीएफ इस पूरे मामले की जांच शराब तस्करी से जोड़कर भी कर रही है.बता दें कि पटना-डीडीयू मार्ग पर गहमर और भदौरा के बीच बकैनिया के पास दो आरपीएफ जवानों की हत्या करके शराब तस्करों ने रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया था. यह मामला काफी गरमाया रहा था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version