संवाददाता, पटना : मल्टी मॉडल हब में यात्रियों को उतारने और बैठाने का नियम तीन दिनों में ही फेल होना शुरू हो गया है. अब ऑटो चालक ट्रैफिक नियमों को नहीं मान रहे हैं और जीपीओ गोलंबर से ही यात्रियों को उतारना और चढ़ाना शुरू कर चुके हैं. गुरुवार को केवल दिखावे के लिए ऑटो चालक मल्टी मॉडल हब में एक तरफ से प्रवेश कर रहे थे और दूसरी तरफ से निकल जा रहे थे, जबकि यात्रियों को मल्टी मॉडल हब के गेट के सामने, जीपीओ गोलंबर और जीपीओ गोलंबर से थोड़ा आगे फ्लाइओवर के नीचे फिर से स्टैंड शुरू कर दिया था. वहीं, मल्टी लेवल पार्किंग में न जाकर ऑटो व इ-रिक्शा बुद्ध स्मृति पार्क के गेट के पास खड़े रह रहे हैं और बोरिंग रोड, बेली रोड, पाटलिपुत्र, कुर्जी व राजापुर पुल जाने वाले सवारी को चढ़ा रहे हैं. खास बात तो यह है कि यह सब नजारा पास के ट्रैफिक जवान देखते रहते हैं, इसके बावजूद कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साधे हुए हैं. बीच सड़क पर ऑटो खड़ा करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि कई ऑटो के सड़कों पर सवारी चढ़ाने की बात सामने आयी थी. ऑटो चालकों को स्पष्ट कर दिया गया है कि वे मल्टी मॉडल हब के अंदर से ही सवारी लेकर बाहर जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें