पटना सिटी. आसनसोल से पटना के लिए बस से पहुंचा यात्री आशीष कुमार लापता हो गया. परिजनों ने लापता होने की शिकायत बाइपास थाना में दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि भागलपुर के तुलसीपुर निवासी आशीष के साढ़ू भागलपुर के ततारपुर थाना स्थित किला घाट सराय निवासी सजल कुमार ने मामला दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि एक जून की रात लगभग नौ बजे आसनसोल में पटना आने के लिए बस पर सवार हुआ था. बस पर सवार होने के बाद उन्होंने पत्नी रानी कुमार को फोन कर बताया कि बस में सवार हो गये हैं. मोबाइल की बैट्री समाप्त हो रही है. सुबह पटना पहुंच जायेंगे. दो जून को दिन के दस बजे तक जब उनसे संपर्क नहीं हुआ, तो परिजनों की परेशानी बढ़ गयी. परिवार के लोग खोजबीन में जुट गये. इसी क्रम में बस के चालक भूषण कुमार से संपर्क किया, तो उसने बताया कि सुबह लगभग साढ़े छह बजे बाइपास थाना के महावीर मंदिर के समीप उतर गये थे. थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर खोजबीन कर रही है. पुलिस टीम ने कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है. लेकिन कुछ पता नहीं चला है.
संबंधित खबर
और खबरें