चिप से मिलेगी जानकारी
एडीजी (विशेष शाखा) सुनील कुमार की माने तो, पासपोर्ट में लगने वाले चिप में इमिग्रेशन से लेकर अन्य सभी जानकारी रहेगी. इस चिप को स्कैन करते ही सभी जानकारियां ली जा सकेंगी. इससे लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी. बता दें कि, सबसे ज्यादा समय पासपोर्ट बनने में पुलिस वेरिफिकेशन में ही लगता था. बिहार पुलिस की ओर से इस काम को 12 दिनों में कर लिया जाता है. इस वजह से केंद्रीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बिहार पुलिस को सर्टिफिकेट ऑफ रिकॉग्नाइजेशन से सम्मानित किया गया है. लेकिन, अब खबर है कि, पुलिस वेरिफिकेशन के काम को बिहार पुलिस की ओर से और भी जल्द ही पूरा कर लेने की तैयारी की जा रही है.
बिहार पुलिस ने तय किया लक्ष्य
पहले जो व्यवस्था थी, उसकी बात करें तो, सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन में पूरे 30 दिन का समय लगता था. दरअसल, सारी प्रक्रिया फिजिकली होती थी, जिससे समय ज्यादा लगता था. लेकिन, उसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई. जिसके कारण सिर्फ 12 दिन में ही पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य पूरा कर लिया जाता है. लेकिन, अब बिहार पुलिस और भी आगे निकलने की योजना बना रही है और मात्र 10 दिन में ही पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को खत्म करने की तैयारी है. बता दें कि, इसके लिए करीब 1,128 थानों को खास टैब दिया गया है. इतना ही नहीं, बिहार पुलिस की ओर से 10 दिन से भी कम दिनों में इस प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
Also Read: Bihar News: बेकाबू स्कार्पियो ने ली छात्र की जान, नाराज लोगों ने फूंक डाला वाहन