Patna: ASI के बेटे की मौत मामले में 2 नाबालिग गिरफ्तार, लालू यादव के रिश्तेदार होने का किया दावा

Patna: शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में एएसआई श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज की मौत मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपित खुद को लालू यादव के रिश्तेदार बता रहे हैं.

By Ashish Jha | June 10, 2024 11:36 AM
feature

Patna: पटना. राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी में शुक्रवार की रात एएसआई श्याम रंजन सिंह के बेटे आर्यन राज (उम्र करीब 18 साल) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मामले में पुलिस ने दो नाबालिग लड़कों को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपित सुदेश यादव के बेटे हैं. सुदेश यादव लालू यादव के बड़े भाई मंगरु यादव के बेटे हैं. पकड़े गए दोनों नाबालिग लड़के आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पोते बताए जा रहे हैं. वैसे पुलिस इस मामले में अभी कुछ बताने से इनकार कर रही है. दोनों की गिरफ्तारी गोपालगंज के फुलवरिया से हुई है. पुलिस अब इस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है.

परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप

घटना के संबंध में कहा जाता है कि सुदेश यादव के बेटे विकास की बर्थडे पार्टी थी. आर्यन ने एजी कॉलोनी में दोस्तों के साथ पार्टी मनाई थी. आरा के रहने वाले श्याम रंजन सिंह पटेल भवन में स्पेशल ब्रांच में तैनात हैं. आर्यन उनका बड़ा बेटा था. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान आर्यन के अलावा तीन लड़के और एक लड़की भी थी. पुलिस को अब उन सभी लोगों की तलाश है.

Also Read: Bihar Weather: मॉनसून से पहले लू की चपेट में बिहार, 40 के करीब पहुंच पारा

वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपितों को गोपालगंज के फुलवरिया से पकड़ा गया है. ये दोनों भाई हैं और नाबालिग हैं. इनकी गिरफ्तारी एक वीडियो मिलने के बाद हुई है, जिसमें आर्यन फांसी पर लटका हुआ दिख रहा है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आर्यन की हत्या की गई या उसने आत्महत्या की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version