Patna AIIMS: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने कहा कि पटना AIIMS में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए 248 बेड की सुविधा वाली एक धर्मशाला भवन का निर्माण होगा. AIIMS में धर्मशाला भवन के लिए जी प्लस 4 बिल्डिंग 2868.43 वर्गमीटर एरिया में निर्मित की जाएगी.
कुल 248 बेड की सुविधा मिलेगी
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया पटना के AIIMS में 248 बेड धर्मशाला भवन बनया जाएगा. जिसमें लिफ्ट, फर्नीचर, शौचालय एवं रूफ टॉप पावर जेनरेशन यानी छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली के लिए सौर पैनल की सुविध होगी. इस परियोजना की कुल लागत 14.85 करोड़ रूपये होगी.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताया
यह धर्मशाला भवन का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया धर्मशाला भवन अपने तय समय में बनकर तैयार हो जाएगी और निर्माण के बाद धर्मशाला भवन को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना को हस्तांतरित कर दिया जाएगा.
Also Read: रांची से पटना आ रही वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, खिड़की के शीशे टूटे
मरीज के परिजनों को ठहरने की सुविधा मिलेगी
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जब मरीज इलाज के लिए एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में आते हैं, तो उनके साथ आने वाले परिजनों को रहने में असुविधा न हो. इसे ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने पटना एम्स परिसर में धर्मशाला भवन बनाने का बड़ा निर्णय लिया है. इसके बनने पर मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक बड़ी राहत मिलेगी.
इस धर्मशाला भवन के निर्माण से परिजनों को अस्पताल के पास सुरक्षित और सुविधाजनक ठहराव मिलेगा, जो न केवल उनके मानसिक तनाव को कम करेगा बल्कि मरीजों की देखभाल में भी सहायक सिद्ध होगा.
ये भी देखें : Monkey Pox Virus को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्टों पर डॉक्टरों की लगाई गई ड्यूटी
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान