नीट पेपर लीक मामले में पटना AIIMS के तीन डॉक्टर हिरासत में लिए गए, CBI संजीव मुखिया को भी तलाश रही
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है. सीबीआई तीनों से पूछताछ कर रही है.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 18, 2024 2:30 PM
NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. पेपर लीक गिरोह के सॉल्वरों को तलाश रही सीबीआई तीनों डॉक्टरों से हिरासत में पूछताछ करेगी. ये डॉक्टर जांच एजेंसी के रडार पर चढ़े तो चिकित्सक महकमे में भी हड़कंप है. तीनों डॉक्टरों के कमरे को भी सील करके सीबीआई ने इनके लैपटॉप व मोबाइल फोन वगैरह जब्त किए हैं.
सॉल्वर गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही सीबीआई
सीबीआई नीट पेपर लीक मामले में एक-एक कड़ी जोड़कर सॉल्वर गैंग के पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है. नीट पेपर लीक मामले में पेपर चोरी और डिस्ट्रीब्यूशन करने वालों से लेकर कई अभ्यर्थियों तक की गिरफ्तारी सीबीआइ कर चुकी है. अब नीट का पेपर ले जाने वाले ट्रक के ट्रांसपोर्टेशन की सूचना देने वालो की तलाश जांच एजेंसी कर रही है. मंगलवार को पंकज कुमार और राजू की गिरफ्तारी के बाद यह खुलासा हुआ कि दोनों ने नीट पेपर के ट्रांसपोर्टेशन के दौरान ट्रक से पेपर की चोरी की थी. सीबीआइ इन दोनों से ट्रांसपोर्ट की सूचना देने वालों की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है.
बुधवार को सीबीआइ ने पंकज कुमार और राजू से 7 घंटे से अधिक पूछताछ की. इस दौरान सीबीआइ ने पंकज कुमार व राजू के नेटवर्क की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही एहसान उल हक, इम्तियाज और जमालुद्दीन से संबंधों के बारे में पूछताछ की. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलीं, जिसके आधार पर केंद्रीय जांच एजेंसी संलिप्त अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी की योजना बना रही है.
संजीव मुखिया अभी भी सीबीआइ की पहुंच से दूर
सीबीआइ 15 आरोपितों को रिमांड पर लेकर लगातार पूछताछ कर रही है, इसके बाद भी संजीव मुखिया के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही है. हालांकि आरोपितों से मिल रही जानकारी के आधार पर बिहार के विभिन्न जिले सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल व यूपी में दो दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर दबिश दी है. इस दौरान संजीव मुखिया के परिवार, दोस्त, रिश्तेदार और आसपास रहने वाले लोगों से भी जानकारी एकत्र की गयी है. इसके बाद भी संजीव मुखिया के बारे में कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पूछताछ के दौरान कई संदिग्धों के संबंध में सीबीआइ को जानकारी मिली है. इस जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Bihar Trending videos: नीट का पेपर किसने चुराया था?
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.