Patna AIIMS: पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक मरीज को देखने के दौरान डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है. घटना के दूसरे दिन रेजिडेंट डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया और जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया.
“बंदूक की नोक पर इलाज नहीं होगा”
रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA) के बैनर तले सैकड़ों डॉक्टरों ने अस्पताल परिसर में मार्च निकाला और नारेबाजी की. डॉक्टरों का कहना है कि विधायक चेतन आनंद को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने स्पष्ट कहा – “बंदूक की नोक पर इलाज नहीं होगा, जब तक सम्मान सुरक्षित नहीं, सेवा नहीं देंगे.”
डॉक्टरों ने लगाए आरोप
डॉक्टरों का आरोप है कि विधायक के साथ आए सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों से दुर्व्यवहार किया. इसे लेकर पूरे चिकित्सा समुदाय में आक्रोश है. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने एम्स प्रशासन से कड़ी सुरक्षा और ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
बाद में सामान्य हुआ कामकाज
हालांकि, OPD की सेवाएं सुबह कुछ देर के लिए प्रभावित रहीं, लेकिन बाद में कामकाज सामान्य हो गया. मरीजों का पंजीकरण और इलाज अब सामान्य दिनों की तरह चल रहा है.
डॉक्टर्स सौपेंगे मांग पत्र
अब सभी की निगाहें एम्स प्रशासन पर है कि वह इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है. डॉक्टरों ने साफ कर दिया है कि जब तक उचित कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन कार्यो ने कहा कि अपनी मांगों के एक मांग पत्र को वे लोग प्रदर्शन के बाद एम्स प्रबंधन को सौंपेंगे.
Also Read: CM Nitish Gift: बिहार के इस जिले का चमका भाग्य! सड़क से लेकर ROB तक 7 बड़ी योजनाओं का मिला तोहफा
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान