Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा

Patna Airport: बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पटना एयरपोर्ट को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत पूरे परिसर को उड़ाने की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

By Preeti Dayal | July 12, 2025 12:56 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई है जहां, एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक महीने में दो बार पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद हड़कंप मच गया. जिसके बाद पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इस बार पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत पूरे परिसर को उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां एक्शन मोड में है और पटना एयरपोर्ट की तमाम गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है.

इस मेल आईडी से मिली थी धमकी

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर को शुक्रवार रात करीब 9:50 बजे एक मेल आया, उसी मेल में बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. मेल का स्रोत pk_nawas@outlook.com बताया गया है. जैसे ही यह सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को मिली, बम स्क्वायड और सुरक्षा बलों को फौरन अलर्ट किया गया और पटना एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की गहनता से तलाशी ली गई.

देर रात हुई BTAC की बैठक

इधर, बम से पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिलते के साथ बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की बैठक ही देर रात की गई. पूरे मामले को गंभारता से लिया गया और घंटे पर चली बैठक में समिति ने इस धमकी को ‘गैर-विशिष्ट’ करार दिया. हालांकि, सभी संबंधित हितधारकों को आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए आदेश जारी किया गया.

हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज

बता दें कि, इस धमकी को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन ने हवाई अड्डा थाने में शिकायत की है. साइबर सेल की मदद ली जा रही है, ताकि मेल भेजने वाली की पहचान हो सके. याद दिला दें कि, इससे पहले 30 जून को भी पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.

Also Read: Birth Certificate Bihar: जन्म प्रमाण पत्र बनाने का आया नया नियम, डिटेल में जानिए अब क्या करना होगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version