Flight: अकासा एयर की दरभंगा से मुंबई के लिए इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट सेवा, इकॉनॉमी क्लास की होगी सभी सीटें
Darbhanga Flight: एक जुलाई से अकासा एयर की ओर से दरभंगा से मंबई के लिये नयी फ्लाइट सेवा शुरू करने जा रही है. अकासा एयर की ओर स मंबुई- दरभंगा- मुंबई के बीच फ्लाइट सेवा शुरू की जायेगी. एयरलाइंस की ओर से प्रतिदिन फ्लाइट सेवा यात्रियों को प्रदान की जायेगी. अकासा एयर की ओर से एयरबस-320 फ्लाइट मंबई- दरभंगा- मुंबई के लिये शुरू करेगी. 180 सीटों वाली इस फ्लाइट की सभी सीटें इकॉनॉमी क्लास की होगी. फ्लाइट का किराया करीब पांच हजार रुपये होगा.
By Radheshyam Kushwaha | June 28, 2025 9:37 PM
Darbhanga Flight: अकासा एयर की ओर से दरभंगा से मुंबई के लिये फ्लाइट सेवा शुरू करने करने से सीधी चुनौत स्पाइसजेट एयरलाइंस को मिलेगी. अब तक मुंबई- दरभंगा- मुंबई सेक्टर के बीच केवल स्पाइसजेट एयरलाइंस की ओर से एक विमान उड़ान भर रही थी. अब इस सेक्टर में हवाई यात्रा के लिये यात्रियों को अकासा एयर की ओर से भी सुविधा प्रदान की जायेगी. फिलहाल दरभंगा एयरपोर्ट से कुल छह जोड़ी फ्लाइट अलग-अलग सिटी के लिये उड़ान भरती है. इनमें दिल्ली के लिये तीन, कोलकाता, मुंबई और हैदराबाद के लिये एक-एक जोड़ी फ्लाइट उड़ान भरती है. दरभंगा एयरपोर्ट से छह जोड़ी विमान में तीन जोड़ी इंडिगो एयरलाइंस, दो जोड़ी फ्लाइट स्पाइसजेट और एक जोड़ी अकासा एयर की है.
पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की सेफ लैंडिंग और टेकऑफ की हुई जांच
पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा, फ्लाइट की सेफ टेकऑफ और लैंडिंग के पैरामीटर की जांच की गयी. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के पदाधिकारियों की सात सदस्यीय टीम ने एयरपोर्ट परिसर और विभिन्न सेंटरों की बारीकी से जांच की. इस दौरान पदाधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और नवनिर्मित परिसर की गहन जांच कर रिपोर्ट तैयार की है. इसके साथ ही विमान की सेफ टेकऑफ और लैंडिंग के लिए एयरपोर्ट परिसर में पायलट से भी बात कर विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की. पदाधिकारियों ने दो दिनों तक विमानों के फिटनेस की जांच प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही एयरपोर्ट ऑथिरिटी की ओर से भी रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गयी. इस पर पदाधिकारियों ने रनवे के विस्तारीकरण में आने वाली बाधाओं से डीजीसीए की टीम को अवगत कराया.
विमान की पार्किंग के लिये तैयार किया जायेगा एप्रॉन
पटना एयरपोर्ट पर विमानों की पार्किंग कैपेसिटी को बढ़ाने के लिए पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग को डिमोलिश किया जा रहा है. डीजीसीए की टीम ने विमान की पार्किंग के लिए तैयार किये जा रहे अप्रॉन एरिया का भी जायजा लिया. इसके साथ ही रनवे के किनारे घांस की कटाई की तारीफ करते हुये मॉनसून सीजन में भी विशेष ध्यान देने की नसीहत दी. डीजीसीए के पदाधिकारियों ने रनवे के आस-पास के संकेतों को विजिबल बनाये रखने की सलाह दी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.