पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर, आधा दर्जन फ्लाइट्स डिले, लैंडिंग सिस्टम फेल

Patna Airport Flight Delay: पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों कोहरे की चपेट से विमान सेवा बाधित हो गई है. रविवार सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर फ्लाइटों में देरी देखने को मिली है.

By Anshuman Parashar | January 6, 2025 3:20 PM
an image

Patna Airport Flight Delay: पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों कोहरे की चपेट से विमान सेवा बाधित हो गई है. रविवार सुबह से ही पटना एयरपोर्ट पर ज्यादातर फ्लाइटों में देरी देखने को मिली है. दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 898 ने तीन घंटे की देरी के बाद उड़ान भरी, जबकि पटना उतरने वाली आधा दर्जन से अधिक फ्लाइटें भी कोहरे के कारण प्रभावित हो चुकी हैं.

कोहरे के कारण विजिबिलिटी में कमी, फ्लाइटों में देरी

पटना एयरपोर्ट पर सुबह के समय दृश्यता 100 मीटर से भी कम हो गई थी, जिससे फ्लाइटों की लैंडिंग और उड़ान दोनों में परेशानी आ रही है. कोहरे के कारण विमानों को सही तरीके से लैंडिंग कराने में समस्या उत्पन्न हो रही है. यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है जब रनवे छोटा होने के कारण विमानों को सुरक्षित रूप से उतारने के लिए पायलट को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम की खामी

एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइटों में देरी का मुख्य कारण एयरपोर्ट की सीमित विजिबिलिटी है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (ILS) की व्यवस्था की गई है, लेकिन यह सिस्टम पूरी तरह से कार्यशील नहीं है. आईएलएस की मदद से पायलट बिना दृश्यता के भी सुरक्षित रूप से लैंड कर सकते हैं, लेकिन पटना में यह व्यवस्था अभी अधूरी है. इस कमी के कारण पायलटों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा, सुरक्षित लैंडिंग में परेशानी

पटना एयरपोर्ट का रनवे छोटा होने के कारण भी फ्लाइटों को लैंड करने में समस्या उत्पन्न हो रही है. सामान्यत फ्लाइटों के लैंडिंग के लिए 2.5 डिग्री के क्षितिज की जरूरत होती है, लेकिन पटना के रनवे के कारण विमानों को 3 डिग्री पर उतरना पड़ता है, जो कभी भी घातक साबित हो सकता है. इससे एयरपोर्ट पर विमानों के सुरक्षित लैंडिंग की स्थिति भी जोखिम में पड़ रही है.

ये भी पढ़े: दुकान में ग्राहक बनकर आए लुटेरे, हनुमान जी की मूर्ति दिखाने के बहाने 500 ग्राम सोना लूट कर फरार

यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

कोहरे के कारण फ्लाइटों में देरी से यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है. कई यात्री निर्धारित समय पर अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, और उन्हें अनिश्चित समय तक पटना एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों से अपील की है कि वे फ्लाइट का समय जांचने के बाद ही एयरपोर्ट आएं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version