संवाददाता, पटनाजयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की ओर से यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से नये एयरोब्रिज का निर्माण कार्य जारी है. एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में चार नये एयरोब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर एक ही एयरोब्रिज यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध है. एयरोब्रिज की संख्या कम होने की वजह से यात्रियों को टर्मिनल से फ्लाइट तक बस से पहुंचाया जाता है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी के पदाधिकारियों ने बताया कि चार नये एयरोब्रिज नवंबर माह में यात्रियों के लिए संचालित कर दिये जायेंगे. चार नये एयरोब्रिज के चालू होने से यात्रियों को बोर्डिंग और उतरने में आसानी होगी. इसके साथ ही विमान की पार्किंग एरिया एप्रॉन की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर छह विमानों की पार्किंग की व्यवस्था है. पुराने टर्मिनल भवन के एरिया में पांच और एप्रॉन तैयार किये जा रहे हैं. नवंबर तक पटना एयरपोर्ट पर कुल 11 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी.
संबंधित खबर
और खबरें