Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा चेकिंग में बड़ा खुलासा, युवक के बैग से निकला जिंदा कारतूस

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ. मस्कट जाने वाले युवक के बैग से दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बिना लाइसेंस के कारतूस मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर एयरपोर्ट थाना में केस दर्ज किया गया.

By Anshuman Parashar | May 16, 2025 9:14 AM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मस्कट जाने की तैयारी कर रहा एक युवक अपने बैग में जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. भारत-पाक तनाव को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और उसी कड़ी में यात्रियों के बैग की दोहरी जांच की जा रही है. इसी दौरान इंडिगो की फ्लाइट से हैदराबाद होते हुए मस्कट जाने वाला एक यात्री सुरक्षाकर्मियों की नजर में आ गया.

बैग में मिली बिना लाइसेंस की गोलियां

पकड़े गए युवक की पहचान मो. राशिद अख्तर के रूप में हुई है, जो पटना से इंडिगो की फ्लाइट (6E-6127) से रवाना होने वाला था. जब उसके बैग को स्कैन किया गया तो इंडिगो की सिक्योरिटी सीनियर एग्जीक्यूटिव ह. कुमारी को कुछ संदिग्ध दिखा. चेकिंग के दौरान जब बैग को खोला गया तो उसमें दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

पूछताछ में राशिद ने बताया कि उसे नहीं पता कि गोलियां उसके बैग में कैसे आ गईं. उसने यह भी स्वीकार किया कि गलती उसी से हुई है. जब उससे लाइसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सका.

मजदूरी के लिए जा रहा था मस्कट, अब पहुंचा जेल

मो. राशिद मस्कट में एक निजी कंपनी में मजदूरी करता है और छुट्टी पर गांव आया था. एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पूछताछ के बाद उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. एयरपोर्ट थानेदार संतोष कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है.

Also Read: पटना में सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कंटेनर ट्रक ने रौंदा, हालत नाजुक AIIMS चल रहा इलाज

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर

एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों को सख्त संदेश दिया है कि यात्रा से पहले अपने बैग की अच्छे से जांच कर लें. हाल के हालात को देखते हुए कोई भी लापरवाही सीधे गिरफ्तारी में बदल सकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version