पटना एयरपोर्ट पर देर से आए-गए सात जोड़ी विमान
पटना एयरपोर्ट के पास देर रात जब हवा में कई चक्कर लगाने के बाद भी कम विजिबिलिटी के कारण दिल्ली से पटना आ रही और मुंबई से पटना आ रही फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6E 5008 को वापस दिल्ली भेज दिया गया. इस विमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी सवार थे और उन्हें पटना आना था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने कि वजह से उन्हें भी वापस दिल्ली लौटना पड़ा.
वहीं बेंगलुरू से सुबह 9.05 में आने वाली पहली शेडयूल फ्लाइट एक घंटा 40 मिनट की देरी से सुबह 10:45 बजे लैंड हुई और लगभग उतने ही देरी से वापस लौटी. सबसे अधिक देर स्पाइसजेट की बेंगलुरू से आने वाली फ्लाइट एसजी 531 रही. यह दोपहर 12.20 बजे की बजाय दोपहर 3.30 बजे लैंड हुई.
24 घंटे देर से पहुंची मगध एक्सप्रेस
पटना. राज्य समेत उत्तर भारत में पड़ रही ठंड और कोहरे की कारण ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है. बुधवार को विभिन्न राज्यों से बिहार आने वाली ट्रेने विलंब से पहुंची. दिल्ली से पटना आने वाली मगध एक्सप्रेस 24 घंटे देर से पहुंची. ट्रेन लेट होने की वजह से र यात्रियों व उनके परिवार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा ब्रह्मपुत्रा मेल एक घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे और विक्रमशिला एक्सप्रेस भी एक घंटे 16 मिनट की देरी पहुंची. ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों व उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में आज भी सर्दी और कोहरे का कहर, इन 11 जिलों में कोल्ड-डे की स्थिति, जानें मौसम अपडेट