पटना एयरपोर्ट को मिलेगा नया टर्मिनल, 24 अप्रैल को PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल 24 अप्रैल को उद्घाटित होगा. PM नरेंद्र मोदी इसके शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. बीते 18 दिनों में CM नीतीश से लेकर सांसद तक निरीक्षण कर चुके हैं. नया टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा.

By Anshuman Parashar | April 2, 2025 4:38 PM
an image

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर जल्द ही नया टर्मिनल भवन यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. यह टर्मिनल न केवल बिहार के हवाई यातायात को नया आयाम देगा, बल्कि यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं से भी लैस करेगा.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया टर्मिनल

नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए विशाल वेटिंग एरिया, उन्नत सुरक्षा प्रणाली और बेहतर कनेक्टिविटी जैसी विशेषताएं जोड़ी गई हैं. साथ ही, यहां 52 चेक-इन काउंटर, मल्टी-लेवल पार्किंग, 5 एयरोब्रिज और बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

सांसद और मंत्रियों ने किया निरीक्षण

हाल ही में सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने टर्मिनल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नया टर्मिनल राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं, CM नीतीश कुमार ने भी 13 मार्च को टर्मिनल का जायजा लिया था और अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि यात्रियों को जल्द से जल्द इसकी सुविधाएं मिल सकें.

बढ़ेगी उड़ानों की संख्या, यात्रियों को मिलेगा लाभ

यह नया टर्मिनल 65,150 वर्ग मीटर में फैला होगा, जो मौजूदा टर्मिनल से कहीं अधिक विशाल है. इसके चालू होने के बाद पटना एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 तक पहुंचने की संभावना है. साथ ही, यात्री क्षमता भी 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक हो सकती है. हालांकि, पटना एयरपोर्ट का रनवे अपेक्षाकृत छोटा होने के कारण इसका विस्तार संभव नहीं है, इसी वजह से बिहटा में एक नया एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है.

मल्टी-लेवल पार्किंग और कार्गो सुविधाएं

इस नए टर्मिनल की सबसे बड़ी खासियत इसकी अत्याधुनिक तकनीक और यात्रियों को दी जाने वाली बेहतर सेवाएं हैं. यहां चार मंजिला मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई गई है, जिसमें 750 वाहनों की पार्किंग क्षमता होगी. वहीं, 5 एयरोब्रिज का निर्माण किया गया है, जिससे यात्री सीधे विमान तक पहुंच सकेंगे. बिहार के किसानों को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल में कार्गो सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है जिससे कृषि उत्पादों का परिवहन आसान हो सकेगा.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा टर्मिनल

नए टर्मिनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली लागू की जा रही है. टर्मिनल भवन की दीवारों पर बिहार की पारंपरिक कला, विशेष रूप से मिथिला पेंटिंग और 3D पेंटिंग का आकर्षक प्रदर्शन किया गया है. यात्रियों को हाई-स्पीड इंटरनेट, फ्री वाई-फाई, उन्नत बैगेज स्कैनिंग और ऑटोमैटिक चेक-इन जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. VIP लाउंज, विशाल वेटिंग एरिया, शयनकक्ष (डॉरमेट्री) सुविधा, एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम और फायर स्टेशन जैसी सेवाएं भी इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में रंगदारी का पैसा देने से पूर्व फौजी ने किया इंकार तो बदमाशों ने किया गोलियों की बौछार, तीन लोग हुए घायल

बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा यह टर्मिनल

पटना एयरपोर्ट का यह विस्तार राज्य के हवाई यातायात को एक नई दिशा देगा. इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे बिहार के व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. यह टर्मिनल यात्रियों को सहज और आधुनिक अनुभव प्रदान करेगा और बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती देगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version