1100 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग
नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निचला तल आगमन और प्रथम तल प्रस्थान के लिए निर्धारित किया गया है. पहली बार पटना एयरपोर्ट पर एलिवेटेड एंट्री मार्ग बनाया गया है जिससे यात्री सीधे प्रथम तल पर पहुंच सकें. बहुमंजिला पार्किंग से भी सीधे टर्मिनल तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया है. पार्किंग की क्षमता पहले 200 वाहनों की थी, जो अब बढ़कर 1100 हो गई है.
यात्रा प्रक्रिया होगी पहले से अधिक आसान
नई टर्मिनल बिल्डिंग में सुरक्षा जांच के लिए अब 16 एक्स-रे मशीनें होंगी. पहले यह संख्या केवल 5 थी. चेक-इन काउंटर की संख्या भी 22 से बढ़ाकर 64 कर दी गई है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों से राहत मिलेगी. परिसर में नौ एटीआरएस सिस्टम, पांच एयरोब्रिज और चार लगेज बेल्ट लगाए गए हैं. साथ ही एक साथ 11 विमानों की पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी.
पुराना टर्मिनल भवन होगा ध्वस्त
एयरपोर्ट का पुराना टर्मिनल भवन जल्द ही ध्वस्त कर दिया जाएगा. वहां नई विमान पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी, जिससे रनवे की दिशा में क्षेत्रफल बढ़ेगा और पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.
ALSO READ: Bihar Crime: गर्लफ्रेंड की हत्या, शव को नीले ट्रॉली में किया पैक, पुलिस ने प्रेमी सहित 7 लोगों को किया गिरफ्तार